पहले कहा भरोसा मत करो, अब Elon Musk ने Twitter में जोड़ा WhatsApp जैसा फीचर 

पहले कहा भरोसा मत करो, अब Elon Musk ने Twitter में जोड़ा WhatsApp जैसा फीचर 

By: Aajtak.in

एलॉन मस्क ने Twitter पर नया फीचर जोड़ दिया है. इस फीचर का यूजर्स को लंबे वक्त से इंतजार था. हम बात कर रहे हैं Twitter पर एन्क्रिप्शन की.

Twitter का नया फीचर

इस फीचर को लाइव कर दिया गया है. इसकी मदद से आप Twitter पर एन्क्रिप्टेड डायरेक्ट मैसेज कर सकते हैं. हालांकि, ये फीचर्स सभी के लिए नहीं है.

सभी के लिए नहीं है

कंपनी ने इस फीचर को Twitter Blue यूजर्स के लिए लाइव किया है. यानी अगर आपके पास सब्सक्रिप्शन है, तो ही आप इस फीचर को यूज कर पाएंगे.

किसे मिलेगा ये फीचर? 

एलॉन मस्क ने आधिकारिक रूप से इसकी जानकारी दी है. Twitter ने इस फीचर को फेज मैनर में लॉन्च किया है. इसमें यूजर्स को DM बॉक्स में एन्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा.

कहां मिलेगा ऑप्शन? 

अगर आप एक Twitter Blue यूजर हैं, तो इस फीचर को यूज कर सकते हैं. इसके लिए डायरेक्ट मैसेज पर जाना होगा. यहां पर एन्क्रिप्शन का ऑप्शन मिलेगा, जो टॉप राइट कॉर्नर पर होगा.

कैसे करेगा काम? 

लॉक के आइकन को आप ऑन या ऑफ कर सकते हैं. इस फीचर को यूज करने के लिए सेंडर और रिसीवर दोनों के पास ट्विटर का लेटेस्ट ऐप होना चाहिए. एन्क्रिप्टेड मैसेज के लिए आपको एक रिक्वेस्ट करनी होगी.

भेजनी होगी रिक्वेस्ट 

इस रिक्वेस्ट को दूसरे यूजर्स को एक्सेप्ट करना होगा. जैसे ही रिसीवर आपकी रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करेगा. आप उससे एन्क्रिप्टेड चैटिंग कर सकेंगे.

एन्क्रिप्टेड DM

एलॉन मस्क ने हाल में WhatsApp की प्राइवेसी फीचर्स पर सवाल उठाया था. दरअसल, एक ट्विटर इंजीनियर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया था कि वॉट्सऐप चुपके से फोन का माइक यूज कर रहा है.

WhatsApp सुना रहा बातें? 

हालांकि, वॉट्सऐप ने इसे गूगल का बग बताया है. गूगल ने भी जल्द ही इस बग को ठीक करने की बात कही है. इस मामले में मस्क ने कहा था कि अब वॉट्सऐप पर भरोसा नहीं कर सकते हैं.

भरोसा नहीं कर सकते- Musk