टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड
Ultimate Fighting Championship (UFC) के प्रेसिडेंट Dana White ने मस्क और जकरबर्ग की लड़ाई को कन्फर्म कर दिया है. उन्होंने कहा है कि दोनों केज फाइट के लिए तैयार हैं.
Dana White का कहना है कि वो एलॉन मस्क और मार्क जकरबर्ग दोनों से बातचीत कर रहे हैं. दोनों ही रिंग में उतरने के लिए तैयार हैं. वाइट ने ये जानकारी एक चैनल को इंटरव्यू में दी है.
वाइट ने बताया कि मार्क ने उन्हें कॉल की थी कि वो इस फाइट के लिए तैयार हैं. इसके बाद वाइट ने मस्क से पूछा और उन्होंने भी कहा कि वो इस लड़ाई के लिए तैयार हैं.
Dana White की मानें तो ये दुनिया के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फाइट होगी. उनका मानना है कि इस फाइट की वजह से पे-पर-व्यू के सभी पिछले रिकॉर्ड्स टूट जाएंगे.
उन्होंने बताया कि इस फाइट से होने वाली कमाई दान में दी जाएगी. वाइट की मानें तो इस फाइट में कई लाख डॉलर का फंड रेज होगा, जिसे चैरिटी में दिया जाएगा.
इस पूरी लड़ाई की कहानी शुरू होती है P92 से. दरअसल, मेटा एक नया प्लेटफॉर्म ला रहा है, जो ट्विटर का अल्टरनेटिव होगा. इसका कोडनेम P92 है.
मस्क ने ऐप्स की दुनिया में मेटा के दबदबे को लेकर चिंता जाहिर की थी. इस पर एक ट्विटर यूजर ने रिप्लाई किया कि मस्क को मार्क जकरबर्ग से सवधान रहना चाहिए, क्योंकि उन्हें Jiu Jitsu आती है.
इसके जवाब में मस्क ने लिखा कि मैं एक केज फाइट के लिए तैयार हूं, अगर वो हों तो. इसके जवाब में मार्क जुकरबर्ग ने मस्क के ट्वीट का स्क्रीनशॉट लिया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया.
पोस्ट में उन्होंने लिखा कि मुझे लोकेशन भेजिए. इसके बाद मस्क ने इस फाइट के लिए लोकेशन भी बता दी. उन्होंने इसके लिए Las Vegas Octagon को सजेस्ट किया है.