12 Aug 2025
Credit: AP
ऐसा लगता है कि Elon Musk और Sam Altman के बीच चल रही कोल्ड वॉर जल्द खत्म होने वाला नहीं है. मस्क अपनी इस जंग में ऐपल को भी घसीट रहे हैं.
Credit: AP
Tesla CEO Elon Musk ने ऐपल पर एंटी-कंपटीटिव व्यवहार का आरोप लगाया है. उन्होंने अपने प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर ऐपल पर आरोप लगाया है.
Credit: AP
फिलहाल अमेरिका में ऐपल ऐप स्टोर पर फ्री ऐप्स की कैटेगरी में ChatGPT टॉप पर है. वहीं Grok 5वें नंबर पर जबकि Google Gemini 57वें नंबर पर है.
Credit: AP
उन्होंने लिखा कि ऐपल ऐप स्टोर की प्रैक्टिस की वजह से OpenAI के अलावा कोई दूसरी AI कंपनी ऐप स्टोर में टॉप पर नहीं पहुंच सकती है.
Credit: Reuters
एलॉन मस्क ने ऐपल पर कानूनी कार्रवाई का ऐलान करते हुए ये आरोप लगाया है. मस्क के इस बयान की वजह ChatGPT का ऐप स्टोर में टॉप पर रहना है.
Credit: Reuters
मस्क के इस पोस्ट के बाद OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने उन पर अपने प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल व्यक्तिगत लाभ के लिए करने का आरोप लगाया है.
Credit: Reuters
इसके अलावा ऑल्टमैन ने आर्टिकल भी शेयर किया है, जिसमें बताया गया है कि किस तरह से मस्क ने X के एल्गोरिद्म में बदलाव किया है, जिससे उनके पोस्ट ज्यादा दिखते हैं.
Credit: Credit name
ध्यान देने वाली बात ये भी है कि ऐपल ने OpneAI के साथ पार्टनरशिप करते हुए अपने डिवाइसेस में ChatGPT को इंटीग्रेट किया है.
Credit: Reuters
हालांकि, ऐपल ने मस्क के कानूनी कार्रवाई की धमकी पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. बता दें कि एलॉन मस्क और सैम ऑल्टमैन के बीच ये कोल्ड वॉर लंबे समय से चल रही है.
Credit: AP