By: Aajtak.in
गर्मी के आते ही बिजली बिल में बढ़ोतरी हो जाती है. इसकी वजह AC, कूलर का इस्तेमाल बढ़ जाना है. ऐसे में बहुत से लोग बिजली बिल कम करने के उपाय खोजते रहे हैं.
कई बार लोग बिजली बिल कम करने के नाम पर अवैध काम करते हैं. वहीं कई बार यूजर्स ठगे भी जाते हैं. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर ऐसा ही एक प्रोडक्ट लिस्ट है.
इस प्रोडक्ट की वजह से आपका बिजली बिल कम हो या ना हो, लेकिन आप एक फर्जी प्रोडक्ट जरूर खरीद लेंगे. Flipkart पर ऐसा एक प्रोडक्ट मौजूद है.
Flipkart पर Electricity Saving Device सर्च करने पर आपको तमाम ऑप्शन मिलेंगे. इन प्रोडक्ट्स की कीमत 300 रुपये से भी कम है.
कोई प्रोडक्ट 288 रुपये का है, तो कोई इससे भी कम है. दिखने में ये सभी एक जैसे ही लगते हैं और इसमें कोई खास अंतर नजर नहीं आता है.
सवाल आता है कि क्या वाकई इनकी मदद से बिजली का बिल कम किया जा सकता है. बिलकुल नहीं, अगर आप किसी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले रिव्यू पढ़ते हैं, तो इसका जवाब आसानी से मिल जाएगा.
ज्यादातर प्रोडक्ट्स के कस्टमर रिव्यू में आपको इनके फर्जी और बेकार होने की जानकारी मिलेगी. यानी इन प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करके आप बिजली बिल कम नहीं कर सकते हैं.
बिजली बिल को कम करने के लिए आपको अपनी जरूरतों को ही कम करना होगा. अगर AC की वजह से आपका बिल ज्यादा आ रहा है, तो आपको इसके इस्तेमाल के तरीकों में बदलाव करना होगा.
AC को फिक्स्ड टेम्परेचर पर यूज करें, जिससे कमरा ठंडा होने के बाद कम्प्रेशर बंद हो जाएगा. इस तरह से आप बिजली का बिल कुछ कम कर सकते हैं.