'कट जाएगा बिजली का कनेक्शन', एक SMS ने खाली कर दिया IB ऑफिसर का बैंक अकाउंट

18 Nov 2023

साइबर फ्रॉड के मामले दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं. हर दिन किसी ना किसी से ठगी का मामला सामने आ रहा है. नया मामला बिजली बिल फ्रॉड से जुड़ा हुआ है. 

बिजली का बिल फ्रॉड 

72 साल के रिटायर्ड IB ऑफिसर के साथ 7.35 लाख रुपये का फ्रॉड हुआ है. मामला मुंबई का है. पीड़ित को बिजली बिल बकाया का फेक SMS आया था. 

रिटायर अधिकार हुए शिकार

इस तरह का स्कैम नया नहीं है. पहले भी स्कैमर्स ने इस ट्रिक का इस्तेमाल करके तमाम लोगों को ठगा है. इलेक्ट्रिसिटी स्कैम का शिकार होने के बाद रघुनाथ करंबेलकर ने पुलिस को इसकी जानकारी दी.

पहले भी हो चुके हैं ऐसे Scam

उन्होंने बताया कि उन्हें एक मैसेज आया था कि उनका बिल बकाया है. अगर उन्होंने पेमेंट नहीं की तो उनका कनेक्शन जल्द ही काट दिया जाएगा, जिसे बाद वो स्कैमर्स के जाल में फंस गए. 

क्या था मैसेज? 

इस मैसेज के साथ एक कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया गया था, जो महाराष्ट्र स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड के अधिकारिक का था. हालांकि रघुनाथ ने पहले ही बिल जमा कर दिया था. 

साथ में दिया था एक नंबर

उन्होंने मैसेज के साथ आए नंबर पर कॉल करके इसकी जानकारी थी. फेक बिजली अधिकारी ने बताया कि सिस्टम में पेमेंट रिफ्लेक्ट नहीं हो रही है. 

स्कैमर के जाल में फंस गए 

इस दिक्कत को हल करने के लिए स्कैमर ने एक लिंक भेजा. जब लिंक रघुनाथ के फोन पर ओपन नहीं हुआ, तो उसे उनकी पत्नी के नंबर पर फॉर्वर्ड कराया. 

कैसे किया खेल? 

इसके बाद स्कैमर ने उनसे 5 रुपये की पेमेंट करने के लिए कहा. जैसे ही पीड़ित ने पेमेंट की, स्कैमर ने उनकी डिटेल्स हासिल कर ली. इसका इस्तेमाल करके उसने 7 लाख रुपये FD तोड़ ली. 

कितने रुपये लूट लिए? 

इसके अलावा उनके सेविंग अकाउंट से 34 हजार रुपये निकाल लिए. हालांकि, जब तक रघुनाथ ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. स्कैमर्स ने पूरे पैसे बैंक से विड्रॉ कर लिए थे. 

निकाल लिए थे पूरे पैसे