रसीद के लिए किया कॉल, तो उड़ा दिए 1.85 लाख रुपये
स्मार्टफोन्स और इंटरनेट ने लोगों के लिए कई काम को आसान बना दिया, लेकिन इनके साथ ही स्कैम का एक नया दौर आ गया है. स्कैमर्स तरह-तरह से लोगों को ठगने का काम कर रहे हैं.
ऐसा ही एक तरीका इलेक्ट्रिसिटी बिल स्कैम है. फ्रॉड्स इस तरीके में लोगों को अनजान नंबर से बिजली का बिल जमा करने के लिए कहते हैं. वर्ना उनका कनेक्शन कट जाएगा.
बहुत से लोग इस स्कैम में फंसकर लाखों रुपये गंवा देते हैं. ऐसा ही कुछ रामाकृष्णा राजू के साथ हुआ है. जहां स्कैमर्स ने उनके साथ 1.85 लाख रुपये का फ्रॉड किया है.
दरअसल, आंध्र प्रदेश के वेस्ट गोदावरी में रहने वाले रामाकृष्णा के मोबाइल पर एक मैसेज आया कि उन्हें जल्द ही अपना बिजली का बिल जमा करना होगा, वर्ना कनेक्शन काट दिया जाएगा.
उस मैसेज को सच मानते हुए पीड़ित ने मैसेज के साथ आए लिंक पर क्लिक किया और पेमेंट कर दी. हालांकि, उन्हें इसकी पेमेंट रिसिप्ट नहीं मिली, जिसके लिए उन्होंने जिस नंबर से मैसेज आया था, उस पर कॉल किया.
इसके बाद स्कैमर ने उन्हें एक ऐप डाउनलोड करने की सलाह दी. पीड़ित ने स्कैमर की बात मानकर उसके बताए प्रॉसेस को फॉलो किया और उनके अकाउंट से 1.85 लाख रुपये कट गए.
इसकी जानकारी उन्हें तब हुई जब वो बैंक पहुंचे. पिछले 6 महीनों में इस तरह के बहुत से मामले सामने आ चुके हैं. इनसे बचने के लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
सबसे पहले आपको अनजान नंबर्स से आए मैसेज या कॉल पर तुरंत भरोसा नहीं करना चाहिए. वहीं अनजान लिंक पर क्लिक करके कभी भी पेमेंट ना करें, बल्कि आधिकारिक ऐप पर ही जाएं.
अगर कोई आपको किसी अनजान ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहे, तो ऐसा ना करें. कस्टमर केयर का नंबर हमेशा आधिकारिक वेबसाइट से ही निकालें.