18 Mar 2024
मुंबई के जूहू में रहने वाले बुजुर्ग अपनी पत्नी, बेटे और पुत्र वधु के साथ रहते हैं. एक दिन वह अचानक ऑनलाइन इलेक्ट्रिसिटी साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए. आइए पूरा मामला जानते हैं.
विक्टिम अशोक कुमार अग्रवाल ने जुहू पुलिस स्टेशन पर जाकर पुलिस कंप्लेंट दर्ज कराई. यह कंप्लेंट शनिवार को दर्ज की गई है.
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, विक्टिम बुजुर्ग को अनजान नंबर से एक मैसेज रिसीव हुआ. यह मैसेज यूजर्स के पास 10 मार्च की दोपहर 3 बजकर 30 मिनट पर आया.
मैसेज में लिखा था कि आपका इलेक्ट्रिसिटी बिल भरा नहीं है और पेमेंट ना करने पर आज रात 9:30 बजे कनेक्शन काट दिया जाएगा.
विक्टिम को लगा कि यह मैसेज शायद टाटा इलेक्ट्रिसिटी की तरफ से भेजा गया है. इसके बाद विक्टिम ने मैसेज में दिए गए नंबर पर कॉल कर लिया.
विक्टिम बुजुर्ग ने सामने वाले व्यक्ति को बताया कि पहले ही बिजली का बिल भर चुके हैं. इसके बाद विक्टिम को बताया कि यह सिस्टम में अपडेट नहीं है.
इसके बाद बिजली कंपनी का कर्मचारी बनकर बात कर रहे स्कैमर्स ने बुजुर्ग से उनके क्रेडिट कार्ड की डिटेल्स मांगी और पैन कार्ड की डिटेल्स मांगी.
इसके बाद विक्टिम बुजुर्ग ने स्कैमर्स की बातों में आकर क्रेडिट कार्ड और पैन कार्ड डिटेल्स सौंप दी. इसके बाद विक्टिम के पास 2.78 लाख रुपये डेबिट का मैसेज.
इसके बाद विक्टिम ने जुहू पुलिस स्टेशन पर जाकर पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी कि उनके HSBC अकाउंट से 2.78 लाख रुपये उड़ा लिए हैं.