बिजली बिल पेमेंट के लिए डाउनलोड किया ऐप

 बैंक अकाउंट से कट गए 3.67 लाख रुपये

05 July 2023

Aajtak.in

साइबर फ्रॉड्स तेजी से बढ़ रहे हैं. स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कभी वर्क फ्रॉड होम के नाम पर तो कभी इलेक्ट्रिसिटी बिल पेमेंट के नाम पर ये स्कैम्स हो रहे हैं. 

स्कैमर्स के नए-नए पैंतरे 

हाल में ही ऐसा एक मामला सामने आया है, जहां एक बिजनेसमैन को एक गलती की वजह से लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है. मामला महाराष्ट्र के ठाणे जिले का है. 

एक गलती और लाखों की ठगी

स्कैमर्स ने एक बकाया बिल के नाम पर बिजनेसमैन से 3.67 लाख रुपये की ठगी की है. पुलिस ने बताया कि स्कैमर्स ने 22 जून को पीड़ित शख्स को फोन किया था.

बकाया बिल के नाम पर ठगी

फ्रॉडस्टर्स ने बताया कि चूंकि उनका बिजली का बिल जमा नहीं है इसलिए उनके यहां की बिजली काट दी जाएगी. इसके बाद स्कैमर्स ने ऐप के जरिए बिल पेमेंट की बात कही.

ऐप से पेमेंट के लिए कहा

पीड़ित के बेटे ने स्कैमर्स के बताए ऐप को डाउनलोड किया है. इसके बाद 100 रुपये की पेमेंट टेस्टिंग के लिए की गई. इसके बाद स्कैमर ने बिजनेसमैन का नंबर मांगा, तो उसके बेटे ने दे दिया. 

100 रुपये किए ट्रांसफर

फोन नंबर शेयर करने के बाद स्कैमर्स ने पीड़ित के बैंक अकाउंट से 3,67,760 रुपये डेबिट कर लिए. पुलिस ने बताया कि इन पैसों को क्विक ट्रांसफर किया गया है.

3.67 लाख रुपये का झटका

पीड़ित ने सोमवार को पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. शेयर डिटेल्स के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है. फिलहाल इस मामले में किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

पुलिस ने दर्ज किया मामला

इसकी जानकारी नहीं है कि स्कैमर्स के कहने पर बच्चे ने कौन सा ऐप डाउनलोड किया था. पिछले कुछ वक्त में ऐप के जरिए ठगी का मामला तेजी से बढ़ा है. 

कौन-सा ऐप किया डाउनलोड? 

इस परिस्थिति में स्कैमर्स लोगों से Any Desk या फिर किसी दूसरे संदिग्ध ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहते हैं और फिर उन्हें आपके फोन का एक्सेस मिल जाता है. इस तरह से स्कैमर्स आपके पैसे ट्रांसफर कर पाते हैं.

कैसे होता है खेल?