आप हर जगह अपने लिए गर्म खाने की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं. ऑफिस, स्कूल या कहीं भी घर का गर्म खाना मिलना थोड़ा मुश्किल होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramऑफिर में तो फिर भी Microwave Oven मिल जाते हैं, लेकिन स्कूल में ऐसा नहीं मिलेगा. वहीं बहुत से लोग सभी के लिए रखे Oven यूज नहीं करना चाहते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramक्या हो अगर आपको घर का गर्म खाना इन सभी जगहों पर मिल जाए. इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं सिर्फ एक खास टिफिन चाहिए होगा.
Pic Credit: urf7i/instagramहम बात कर रहे हैं एक इलेक्ट्रिक टिफिन की, जो आपका खाना चुटकियों में गर्म कर सकता है.
इसकी मदद से आप पब्लिक यूज वाले Oven से भी बच सकते हैं. अच्छी बात ये है कि ये इलेक्ट्रिक टिफिन बेहद कम कीमत पर आते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से इन इलेक्ट्रिक टिफिन्स को खरीद सकते हैं. ये 1000 रुपये की शुरुआती कीमत पर आपको मिल जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramआपको इसके साथ अलग-अलग साइज और प्राइस का ऑप्शन भी मिलता है. कंपनी की मानें तो ये 15 मिनट में खाना गर्म कर सकता है.
इसमें आपको शॉकप्रूफ डिजाइन मिलता है. यानी आपको इलेक्ट्रिसिटी शॉक को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी.
Pic Credit: urf7i/instagram