सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है. सुबह और शाम को कई लोगों को तेज ठंड का भी सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कई लोगों को घर मे गर्म पानी की जरूरत होती है.
गर्म पानी के लिए कुछ लोग इलेक्ट्रिक रोड का इस्तेमाल करते हैं, जो कई बार खतरनाक साबित होती है. इससे करंट लगकर मौत भी हो सकती है.
सेफ्टी और फीचर्स की बात करें तो गीज़र एक अच्छा ऑप्शन है, लेकिन उनकी कीमत काफी ज्यादा होती है. 25 लीटर की कैपिसिटी वाले एक गीज़र की कीमत करीब कम से कम 5 हजार रुपये होती है.
आज हम आपको एक ऐसे अनोखे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अफोर्डेबल होने के साथ-साथ गीज़र जैसी खूबियों के साथ आता है.
दरअसल, हम इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर रोड के बारे में बात कर रहे हैं. इसमें यूज़र को प्रोटेक्शन के लिए फ्लैप मिलेंगे, जो इलेक्ट्रिक शॉक के साथ गर्म रोड से आपको सुरक्षित रखेंगे.
दरअसल, ईकॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart,Amazon और लोकल मार्केट से ये फ्लैप वाली इलेक्ट्रिक रोड खरीद सकते हैं. फ्लैप ना सिर्फ हीटिंग एलिमेंट को कवर करते हैं, बल्कि इसमें गीज़र की तरह कंट्रोल भी हैं.
दरअसल, Havells ZELLA नाम की एक रोड मौजूद है, जो ट्रैंप्रेचर कंट्रोलर के साथ आती है. इस तरह का फीचर आप गीज़र में भी देख सकते हैं.
दरअसल, हम जिस वॉटर हीटर रोड के बारे में बात कर रहे हैं, वह कवर के साथ आता है. जैसा कि आप फोटो में देख सकते हैं. ये कवर गर्म रोड को हाथों से दूर रखता है.
इस इलेक्ट्रिक वॉटर हीटर रोड को इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है. 830 ग्राम वाले इस इलेक्ट्रिक रोड को किसी भी साइज की पानी की बाल्टी में रखा जा सकता है.