पैरों को चुटकियों में गर्म कर देगा ये गैजेट, Amazon से खरीद सकते हैं आप

24 Dec 2023

सर्दी शुरू हो चुकी है और इसके साथ ही सर्दियों के गैजेट्स की जरूरत भी पड़ने लगेगी. आप सोच रहे होंगे सर्दियों में तो कंबल और रजाई की जरूरत होती है, गैजेट्स क्या काम करेंगे?

सर्दी के गैजेट्स

दरअसल, कई ऐसे प्रोडक्ट्स हैं जो सर्दी में आपको रिलैक्स और गर्म रख सकते हैं. ऐसे ही एक प्रोडक्ट की हम बात कर रहे हैं, जो अफोर्डेबल प्राइस पर आता है. 

सस्ते में मिलता है ये गैजेट

सर्दी में पैरों के ठंडे होने की समस्या किसे नहीं सताती है. आप कंबल में घुस भी जाएं, तो पैरों को गर्म होने में ज्यादा वक्त लगता है. इसकी वजह से ठंड का एहसास ज्यादा होता है. 

पैर देर से गर्म होते हैं

क्या हो अगर कोई गैजेट आपके पैरों को कुछ ही देर में गर्म कर दे. मार्केट में ऐसा एक प्रोडक्ट मौजूद है, जो आपके पैरों को चुटकियों में गर्म कर देगा. 

कमाल का है ये प्रोडक्ट

इतना ही नहीं ये आपकी बॉडी को रिलैक्स महसूस करने में भी मदद करेगा. हम बात कर रहे हैं USB Foot Warmer की.

USB Foot Warmer

फुट वॉर्मर यानी पैरों को गर्म करने वाला और इसमें USB होने का मतलब साफ है. ये एक ऐसा गैजेट है जिसे पावर की जरूरत पड़ती है. अब सवाल है कि ये काम कैसे करता है. 

इलेक्ट्रिक है ये गैजेट 

इसमें एक USB पोर्ट मिलेगा, जिसे आपको पावर से कनेक्ट करना होगा. इसके बाद ये इलेक्ट्रिक फुट वॉर्मर गर्म होना शुरू होगा और एक निश्चित टेम्परेचर तक गर्म रहेगा. 

निश्चित टेम्परेचर तक होगा गर्म

कंपनी की मानें तो ये डिवाइस 50 डिग्री सेल्सियस तक गर्म होता है. बेहतर प्रोटेक्शन के लिए इसमें ऑटो शट ऑफ दिया गया है. एक वक्त के बाद वॉर्मर ऑटोमेटिक ऑफ हो जाएगा.

ऑटोमेटिक होगा ऑफ 

Amazon और Flipkart पर आपको ऐसे कई प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे. इनकी कीमत 1 हजार रुपये से कम है. ये वॉशेबल भी होते हैं.

कितनी होगी कीमत?