पहले अंडा आया या मुर्गी?

AI ने सुलझा दी ये पहेली!

16 June 2023

Aajtak.in

बचपन में आपने कई बार एक सवाल सुना होगा? सवाल था कि पहले अंडा आया या फिर मुर्गी? इस सवाल का जवाब उस वक्त किसी के पास नहीं होता था. 

पहले अंडा आया या मुर्गी

हमने इस सवाल को AI से किया, जिसने एक सधा हुआ और संतोषजनक जवाब दिया है. AI से मिला जवाब बचपन की आपकी इस पहेली को सुलझा सकता है. 

AI ने दिया जवाब

इस सवाल के जवाब में ChatGPT ने बताया कि ये सवाल फिफिलॉसफी और साइंटिस्ट डिबेट का हिस्सा है. बायोलॉगिकल नजरिए से बात करें, तो अंडा मुर्गी या मुर्गे से पहले आया है. 

कौन आया पहले? 

अंडा देने का बरताव मौजूदा दिनों के मुर्गी-मुर्गों के पूर्वजों में भी था. इसलिए ऐसा कहा जा सकता है कि अंडा पहले आया है, जिससे विकसित होते-होते मौजूदा मुर्गी या मुर्गे तैयार हुए हैं. 

क्या है जवाब? 

AI ने बताया कि हो सकता है कि जिस अंडे से मुर्गी या मुर्गा पैदा हुआ हो, उसे किसी और चिड़िया ने दिया हो. समय के साथ हुए बदलाव की वजह से आजकल के चिकन बने हों.

कैसे आया मुर्गा? 

ChatGPT ने बताया कि ये कहा जा सकता है कि मौजूदा वक्त में हम जिन्हें मुर्गी या मुर्गा मानते हैं, वो किसी दूसरी चिड़िया का बदला हुआ रूप हों. 

मुर्गा नहीं कुछ और है

समय के साथ परिवर्तन होता रहता है और आजकल के मुर्गे इसी बदलाव का रिजल्ट हैं. इस आधार पर ये कहा जा सकता है कि अंडा पहले आया है. 

पहले अंडा आया!

बता दें कि ChatGPT को पिछले साल नवंबर में OpneAI ने लॉन्च किया है. लॉन्च के बाद से ही ये AI प्लेटफॉर्म काफी पॉपुलर रहा और दुनियाभर में लोग इसके यूज करने लगे. 

पॉपुलर है ChatGPT

साल 2023 की शुरुआत तक ये प्लेटफॉर्म इतना पॉपुलर हो गया कि Microsoft ने इस पर बेस्ड New Bing लॉन्च कर दिया. इसके बाद गूगल ने अपना AI प्लेटफॉर्म Bard लॉन्च किया. 

बड़ी संख्या में लोग कर रहे यूज