पौधे नहीं लगा सकते हैं? तो यहां करें सर्च, कंपनी फ्री में करेगी आपके लिए काम

पौधे नहीं लगा सकते हैं? तो यहां करें सर्च, कंपनी फ्री में करेगी आपके लिए काम

By: Aajtak.in

आपने अपनी लाइफ में अब तक कितने पौधे लगाए हैं. 10, 20 या 50? शायद आप अपने लगाए पौधों की गिनती नहीं बता पाएंगे. क्या हो अगर कोई और आपके लिए ये काम करे.

कोई और लगाएगा पौधे! 

मतलब आप कोई काम करें और उसके बदले कोई पौधे लगाए. ऐसा काम एक सर्च इंजन कर रहा है. ये प्लेटफॉर्म यूजर्स के हर सर्च पर एक पौधा लगाता है.

सर्च इंजन करेगा काम

हम पूरे दिन में ना जाने कितनी ही चीजें सर्च करते हैं. अगर हम इस सर्च इंजन का इस्तेमाल करते हैं, तो हमारे हर सर्च पर कंपनी एक पौधा लगाएगी.

सर्च के बदले पेड़

दरअसल, ये काम जर्मनी की कंपनी Ecosia कर रही है. Ecosia भी गूगल की तरह ही एक सर्च इंजन है. जो लोगों को इंटरनेट पर कुछ भी सर्च करने की सुविधा प्रदान करती है.

Ecosia कर रही काम

कंपनी का दावा है कि अब तक इन्होंने 17 करोड़ से ज़्यादा पेड़ लगाए हैं और हर बीतते सेकेंड के साथ ये नंबर बढ़ता जा रहा है.

17 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाए

अब सवाल आता है कि ये होता कैसे है और आपके सर्च से पौधे कैसे लगाए जा सकते हैं. दरअसल, आपके हर सर्च से कंपनी की आमदनी होती है.

कहां से आते हैं पैसे?

गूगल पर आपके हर सर्च से गूगल की आमदनी होती है. इसी रेवेन्यू का इस्तेमाल Ecosia पौधे लगाने के लिए करती है. कंपनी का दावा है कि कमाई का 80% हिस्सा ये सिर्फ पौधे लगाने पर खर्च करती है.

80% पैसे से पेड़ लगाती है कंपनी

Ecosia का ये भी दावा है कि ये गूगल सर्च से ज्यादा सिक्योर है. क्योंकि यहां यूजर का गैरजरूरी डेटा बेचा नहीं जाता है. रिसर्च करने पर पता चला कि वाकई ये कंपनी काफी पौधे लगाने का काम करती है.

गूगल से ज्यादा सिक्योर? 

हालांकि इसकी लिमिटेशन भी है.आपको यहां गूगल जितनी वैरायटी नहीं मिलेगी. क्योंकि गूगल के पास जितनी इन्फ़ॉर्मेशन है उतनी इस सर्च इंजन के पास नहीं है.

लिमिटेशन भी है