भारत में अगर आता है भूकंप, Android फोन देगा अलर्ट, ऐसे करें ऑन 

30 July 2025

Photo: AI Generated

रूस के तटवर्ती इलाके कामचटका में 8.8 तीव्रता वाला एक शक्तिशाली भूकंप आया है. इसके बाद कई देशों में सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई. नोट: ये फोटो सांकेतिक हैं.

कामचटका में भूकंप के झटके

Photo: AI Generated

यूं तो इन भूकंप के झटके की वजह से भारत पर इसका कोई असर नहीं दिखाई देगा. लेकिन ऐसा नहीं है कि भारत में भूकंप के झटके नहीं आते हैं. भारत में कई भूकंप आते हैं. 

भारत में नहीं होगा कोई असर  

Photo: AI Generated

आज हम आपको भूकंप के एक अलर्ट सिस्टम के बारे में बताने जा रहे हैं. Google द्वारा Android यूजर्स के लिए जारी किया गया फीचर बड़े काम का साबित होगा. 

सेफ्टी के लिए जान लें ये फीचर

Photo: AI Generated

Android फोन पर मिलने वाला ये फीचर नेचुरल डिजास्टर को तो रोक नहीं सकता, लेकिन वक्त रहते आपको अलर्ट दे सकता है. सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में मदद करता है.

फोन पर मिलता है ये फीचर 

Photo: AI Generated

Android का सिस्टम असल में मोबाइल को Mini-Seismometers की तरह यूज करता है. ऐसे में जब भी कहीं भूकंप आता है तो वह मोबाइल से डिटेक्ट करता है. 

मोबाइल से करता है ट्रैकिंग

Photo: AI Generated

इसके बाद तुरंत अपने सिस्टम पर उसको एनालाइज करता है. जानकारी सही होने पर आसपास मौजूद सभी मोबाइल यूजर्स को इस भूकंप अलर्ट की जानकारी देता है.

सिस्टम पर करता है एनालाइज 

Photo: AI Generated

Android स्मार्टफोन में Earthquake Alerts System सिस्टम को ऑन करने का प्रोसेस बताते हैं. आइये स्टेप बाय स्टेप इसके बारे में जानते हैं.

फोन में ऐसे करें एक्टिवेट 

Photo: AI Generated

Android स्मार्टफोन के अंदर Android 5.0 वर्जन या उसके बाद का लेटेस्ट वर्जन होना चाहिए. साथ ही ध्यान रखें कि एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और GPS ऑन होना चाहिए. 

स्मार्टफोन में होना चाहिए ये वर्जन 

Photo: AI Generated

Android स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद  Safety & Emergency के ऑप्शन को चुनें. ये ऑप्शन ना दिखाई दे तो Advanced पर क्लिक करें.

सेटिंग्स में जाएं 

Photo: AI Generated

इसके बाद यूजर्स को अपनी फोन स्क्रीन पर Earthquake Alerts दिखाई देगा. अगर वह ऑफ है तो उसे ऑन कर लें.

दिखाई देगा अलर्ट ऑप्शन

Photo: AI Generated

एक बार Earthquake Alerts को इनेबल करने के बाद यूजर्स को भूकंप आने पर अलर्ट मिलेगा. इससे आपको फायदा भी होगा. 

भूकंप का मिलेगा अलर्ट 

Photo: AI Generated