पुरानी कार से लेकर जमीन तक, इस सरकारी वेबसाइट से खरीद सकते हैं आप 

04 Jan 2024

आपने कई बार लोगों को ई-ऑक्शन के बारे में चर्चा करते हुए सुना होगा. ऑक्शन यानी नीलामी और चूंकि ये इंटरनेट पर होता है, तो इसलिए ई-ऑक्शन. 

क्या है ई-ऑक्शन के मायने? 

आपने कई बार इस तरह से रील्स और वीडियो को देखा होगा, जिसमें लोग ई-ऑक्शन के बारे में बताते हैं. दरअसल, एक सरकार खुद कई चीजों की नीलामी करती है. 

सरकार करती है नीलामी

इन नीलामियों में आप ई-ऑक्शन की सरकारी वेबसाइट के जरिए हिस्सा ले सकते हैं. इसके लिए आपको ई-ऑक्शन की वेबसाइट https://eauction.gov.in/eauction/#/ पर जाना होगा.

इस वेबसाइट पर जाना होगा

यहां आपको तमाम तरह के विकल्प मिलेंगे. होम पेज पर ही आपको अपकमिंग ऑक्शन, लेटेस्ट ऑक्शन और दूसरी जानकारियां मिलेंगी. 

मिलेंगी तमाम डिटेल्स

अगर आपको यहां पर समझ नहीं आता है, तो आप दाईं ओर कॉर्नर पर दिए गए विकल्पों को एक्सप्लोर कर सकते हैं. यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं. 

कई सारे ऑप्शन मिलते हैं 

सबसे ऊपर आपको एक्टिव ऑक्शन की जानकारी मिलती है. इसके बाद आपको ऑक्शन बाय क्लोजिंग डेट और दूसरे विकल्प नजर आएंगे. 

ये भी हैं ऑप्शन

आप प्रोडक्ट्स के हिसाब से, ऑर्गेनाइजेशन के हिसाब से, वैल्यू के हिसाब से तमाम ऑप्शन में हिस्सा ले सकते हैं.

प्रोडक्ट के हिसाब से चुन सकते हैं

इस प्लेटफॉर्म पर आपको सरकारी वीकल, लैंड, जंगल, पेड, इलेक्ट्रॉनिक्स, एग्रीकल्चर, फ्री प्लाजा, मशीनरी, माइनिंग और दूसरी कैटेगरी के ऑप्शन मिलते हैं. 

क्या-क्या खरीद सकते हैं?

यहां से आप किसी भी प्रोडक्ट के ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं. ध्यान रखें कि इस पर आपको नए प्रोडक्ट्स नहीं मिलते हैं.

आप भी खरीद सकते हैं