Dyson ने हाल ही में भारत में Air Purifier लॉन्च किया है. विंटर की शुरुआत हो चुकी है और एयर पॉल्यूशन का लेवल डरावना हो चुका है.
आप Air Purifier खरीदने की तैयारी में हैं तो हम आपको इसके कुछ खास फीचर्स के बारे में बता रहे हैं.
बॉडी मजबूत प्लास्टिक की है और ये प्रीमियम लगता है. इसके अलग अलग कलर वेरिएंट हैं. देखने में अच्छा लगता है.
ये डिवाइस लगभग 5 किलो का है, हालांकि इसे मूव करना ज्यादा मुश्किल नहीं होता. एयर फ्लो डायरेक्शन फॉरवर्ड/बैकवर्ड है. इसमें 10 स्पीड सेटिंग्स का ऑप्शन मिलेगा.
निचले हिस्से में HEPA H13 फिल्टर्स लगे हैं. इन्हें फिट करना काफी आसान है. आसानी से ओपन हो जाता है और आप यहां फिल्टर्स लगा कर बंद कर सकते हैं.
फ्रंट में एक पावर बटन और एलसीडी स्क्रीन दी गई है जहां से आपको जरूरी इनफॉर्मेशन मिलती रहेगी.
इस प्योरिफायर के साथ एक रिमोट दिया गया है जो सॉलिड लगता है. रिमोट छोटा है और इसे यूज करना भी आसान है.
अच्छी बात ये है कि ये मैग्नेटिक रिमोट है. इसे आप प्योरिफायर के ऊपर रखेंगे तो गिरेगा नहीं यानी स्लिप नहीं होगा, मैग्नेटिक होने की वजह से ये चिपक जाएगा.
इसे आप चारों रोटेट कर सकते हैं. मैनुअली भी रोटेट कर सकते हैं और अगर आप चाहें तो इसे रोटेशन मोड में सेट कर दें, ये खुद से रोटेट होता रहेगा.
इसे Dyson Link ऐप के साथ कनेक्ट कर सकते हैं. ऐप का इंटरफेस आसान है. यहां आपको कमरे का AQI लेवल और बाहर का AQI लेवल दिखता है.
ऐप से आप इसे कहीं से भी ऑन या ऑफ कर सकते हैं. एयर फ्लो चेंज कर सकते हैं और हॉट या कूल एयर सेलेक्ट कर सकते हैं.