01 July 2025
Credit: Joby Aviation
Flying Taxi की रेस में दुबई तेजी से काम कर रहा है. इस शहर में फ्लाइंग टैक्सी का फ्यूचर नजदीक आ चुका है. ये ट्रांसपोर्ट सेक्टर में एक बड़ा कदम होगा.
Credit: Joby Aviation
दुबई ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक फ्लाइंग टैक्सी का टेस्ट पूरा कर लिया है. इस एयरक्राफ्ट की वजह से पॉल्यूशन कम होगा और लोगों का वक्त भी बचेगा.
Credit: Joby Aviation
अब तक हमने मूवीज में ही फ्लाइंग टैक्सी और पर्सनल वीकल्स को देखा था, लेकिन अब ये हकीकत में हो रहा है. इस एयरक्राफ्ट को Joby Aviation ने विकसित किया है.
Credit: Joby Aviation
eVTOL को Joby Aviation ने दुबई रोड एंड ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज के साथ मिलकर तैयार किया गया है, जो अर्बन मोबिलिटी को पूरी तरह से बदल सकती है.
Credit: Joby Aviation
ये एयर टैक्सी 320 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ती है और 160 किलोमीटर तक की रेंज के साथ आती है.
Credit: Joby Aviation
इसकी वजह से 45 मिनट के सफर को आप सिर्फ 12 मिनट में पूरा कर पाएंगे. इस टेस्ट को एक निश्चित डेजर्ट साइट पर पूरा किया गया है.
Credit: Joby Aviation
इस एयरक्राफ्ट को शहरों में ऑपरेट करने के लिए तैयार किया जा रहा है, जो भीड़ के साथ प्रदूषण कम करने में भी मदद करेगा.
Credit: Joby Aviation
दुबई दुनिया का पहला शहर बनना चाहता है, जहां पूरी तरह से एरियल टैक्सी की सुविधा उपलब्ध होगी. इसके लिए एक अलग नेटवर्क तैयार किया जा रहा है.
Credit: Joby Aviation
दुंबई में इसका कमर्शियल ऑपरेशन अगले साल यानी 2026 में शुरू हो सकता है. इसका पहला स्टेशन दुबई एयरपोर्ट के पास होगा.
Credit: Joby Aviation