Dream11, MPL, PokerBaazi हुए बंद, कैसे निकलेगा आपका पैसा?

23 Aug 2025

Credit: AI Generated

प्रमोशन एंड रेगुलेशन ऑनलाइन गेमिंग बिल लोकसभा और राज्यसभा से पास हो गया है. इस बिल के आने के बाद तमाम रियल मनी गेम्स बैन हो जाएंगे. 

बैन हो जाएगा RMG 

Credit: AI Generated

बिल पास होते ही कंपनियों ने खुद को फाइन और सजा से बचाने के लिए रियल मनी गेम्स को बंद करना शुरू कर दिया है. 

कंपनियां खुद कर रही हैं काम बंद

Credit: AI Generated

इसकी वजह से लोगों के बीच एक सवाल दौड़ा पड़ा है कि उनके पैसे अब कौन देगा. यानी उन्होंने जो पैसे लगाए थे, उसका क्या होगा.

लोगों के पैसों का क्या होगा? 

Credit: AI Generated

PokerBaazi ने साफ कहा है कि वे नए फंड्स एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं, लेकिन कंज्यूमर्स का पैसा उनके अकाउंट में सुरक्षित है. 

सुरक्षित रहेगा लोगों का पैसा 

Credit: AI Generated

अगर आपने भी किसी रियल मनी गेम में अपना पैसा लगा रखा है, तो आपको इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.

नहीं होगा नुकसान 

Credit: AI Generated

वो पैसा आपके अकाउंट में सुरक्षित है. आप जब चाहें, उसे निकाल सकते हैं. यानी आप अपने पैसे को कभी भी विड्रॉ कर सकते हैं. 

अकाउंट में फंड रहेगा सेफ 

Credit: AI Generated

रिपोर्ट्स की मानें, तो Dream11 ने अपने कर्मचारियों को बताया है कि इस कानून के लागू होने के बाद काम करने का कोई भी सही तरीका मौजूद नहीं होगा. 

क्या है कंपनियों का कहना? 

Credit: AI Generated

वहीं MPL ने भी अपने सभी रियल मनी गेम्स को बंद करने का फैसला किया है. वे कोई नया डिपॉजिट एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं. 

नहीं होगा नया डिपॉजिट 

Credit: AI Generated

Zupee ने भी अपने गेम्स के पेड वर्जन को बंद कर दिया है. हालांकि, आप Ludo Supreme और  Snakes & Ladders का फ्री वर्जन खेल पाएंगे. 

फ्री गेम्स कर रहे हैं काम

Credit: AI Generated