20 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

आप भी सैनिटाइजर से साफ करते हैं फोन? लेने के देने पड़ जाएंगे!

कोरोना के समय सैनिटाइजर का इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जा रहा था. इसका इस्तेमाल संक्रमण हटाने के लिए किया जाता है. 

लेकिन कई लोगों ने फोन को भी डिसइन्फेक्टेड करने के लिए सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया. 

ये काफी खतरनाक हो सकता है. इससे आपके फोन के स्पीकर और स्क्रीन खराब हो सकती हैं. 

इसके अलावा फोन में शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है और दूसरी दिक्कतें आ सकती हैं. 

रिपोर्ट के अनुसार, हेडफोन जैक में सैनिटाइजर चला जाता है जिस वजह से शॉर्ट सर्किट का खतरा बढ़ जाता है. 

एक्सपर्ट्स की माने तो सैनिटाइजर से साफ करने पर फोन का रंग बदल सकता है. 

सैनिटाइजर फोन की स्क्रीन और कैमरे को भी खराब कर सकता है. इससे फोन का डिस्प्ले पीला पड़ सकता है. 

फोन को सैनिटाइजर से साफ करने के लिए आप कॉटन का इस्तेमाल कर सकते हैं. कॉटन को सैनिटाइन में डुबाकर फोन को हल्का-हल्का साफ करें. 

इसके अलावा आप एंटी-बैक्टीरियल पेपर से या वाइप्स भी फोन को साफ कर सकते हैं.