Google पर ये सर्च करना पड़ेगा भारी, हो सकती है जेल!
Google काफी पॉपुलर Search Engine है. इसका इस्तेमाल इंटरनेट चलाने वाले ज्यादातर लोग करते हैं.
Google Search से यूजर किसी विषय पर सर्च कर सकते हैं. लेकिन, कई बार गूगल सर्च आपको महंगा भी पड़ सकता है.
Google Search का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. इस पर कई टर्म्स को सर्च करने से बचना चाहिए. ये आपको जेल की हवा तक खिला सकता है.
आपको भूल कर भी चाइल्ड पोर्नोग्राफी गूगल पर नहीं सर्च करनी चाहिए. भारत में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के लिए काफी सख्त कानून है.
भारत में POCSO एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत चाइल्ड पॉर्न देखना, बनाना और अपने पास सुरक्षित रखना अपराध की श्रेणी में आता है. इससे आपको जेल जाने की भी नौबत आ सकती है.
बम बनाने का तरीका कभी भी गूगल पर सर्च ना करें. कई बार लोग उत्सुक होकर इसे सर्च कर लेते हैं और बाद में परेशानी में फंस जाते हैं.
इसको सर्च करने से आप सुरक्षा एजेंसियों के रडार पर आ सकते हैं. बम बनाने का तरीका सर्च करने पर आपके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है.
मूवी के पाइरेटेज वर्जन को काफी लोग डाउनलोड करते हैं. लेकिन, ऐसा करना अपराध की श्रेणी में आता है.
इस वजह से ऐसा करने वाले यूजर पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. हमारी सलाह रहेगी ऐसा करने आप परहेज करें.