3rd January 2023 By: Aaj Tak Tech

2023 में Google पर ये सर्च पहुंचा देगा जेल!

आज के डेट में गूगल सर्च काफी पॉपुलर है. इसका इस्तेमाल छोटी से लेकर बड़ी जानकारी सर्च के लिए लोग करते हैं. 

लेकिन, इस पर बताई गई सभी जानकारी सही नहीं होती है. इस वजह से सर्च की गई चीजों को आप भी वेरिफाई कर लें. 

लेकिन, गूगल सर्च के समय कुछ बातों का ध्यान रखना होगा वर्ना आप मुसीबत में पड़ सकते हैं. 

गूगल सर्च में एक छोटी सी लापरवाही आपको जेल की हवा तक खिलवा सकती है.

यहां आपको बता रहे हैं कि आपको गूगल पर कौन सी चीजें भूलकर भी सर्च नहीं करनी चाहिए. 

कई लोग फ्री में मूवीज देखने के लिए गूगल पर सर्च करते हैं, लेकिन पाइरेटेड फिल्म को खोजना जेल की हवा तक खिलवा सकता है. 

आपको 3 साल की जेल और 10 लाख रुपये तक का जुर्माना भी  लगाया जा सकता है. इसके अलावा चाइल्ड पॉर्न या चाइल्ड क्राइम के बारे में सर्च न करें. 

गूगल पर बम या हथियार बनाने के तरीका जानने की कोशिश ना करें और इस बार में गूगल सर्च भी ना करें. 

आपको गूगल पर कभी भी गर्भपात के बारे में सर्च नहीं करना चाहिए, क्योंकि भारत में बिना डॉक्टर की उचित मंजूरी के अगर आप गर्भपात करवाते हैं तो ये गैरकानूनी है.