स्मार्टफोन आजकल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा है. दोस्तों के मैसेज से लेकर ऑफिस की इंफोर्मेशन आदि को स्मार्टफोन पर चेक कर सकते हैं. इतना नहीं कई लोग एंटरटेनमेंट आदि में भी यूज़ करते हैं.
सुबह से लेकर रात तक, कई लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं. आज हम आपको एक खास जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपकी जान तक बचा सकती है.
दरअसल, अगर आप देर रात या आधी रात में स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं और फिर फोन को तकिए के नीचे रखकर और चार्जिंग पर लगाकर सो जाते हैं, तो यह बड़ी ही खतरनाक साबित हो सकता है.
दरअसल, कई लोग रात में फोन चलाते हुए, उसे तकिए या फिर कंबल आदि के नीचे रखकर सो जाते हैं. ऐसा करना कई बार खतरनाक साबित होता है और बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है.
स्मार्टफोन को चार्जिंग के दौरान तकिये या फिर कंबल आदि के नीचे रखने से फोन को वेंटीलेशन नहीं मिल पाता, जिससे डिवाइस का टैंप्रेचर तेजी से बढ़ता है और उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. यह हादसा यूजर्स की जान तक ले सकता है.
Apple ने कुछ समय पहले ही एडवाइजरी जारी करके बताया था कि चार्जिंग के दौरान आईफोन को तकिए या फिर किसी से दबाकर नहीं रखना चाहिए, ऐसा करना खतरनाक हो सकता है और हैंडसेट की बैटरी फट तक सकती है.
मोबाइल चार्जिंग के दौरान अक्सर मोबाइल गर्म होता है, क्योंकि इस दौरान एनर्जी ट्रांसफर होती है और इस प्रोसेस में कई मोबाइल ज्यादा हीट जनरेट करते हैं.
इस साल केरल के थ्रिसुर में मोबाइल में ब्लास्ट होने की वजह से एक 8 साल की बच्ची की मौत हो गई थी. रिपोर्ट्स में बताया था कि मोबाइल चार्जिंग के दौरान बच्ची के हाथ में था.
कई लोग फोन को चार्जिंग पर लगाकर उससे कॉलिंग करते हैं, जबकि ऐसा करने से मोबाइल में तेजी से हीट जनरेट होती है, जिसकी वजह से उसकी बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है.