गर्मी में आपने कई फोन के ओवरहीट होने और इसकी वजह से होने वाले हादसों के बारे में सुना होगा? क्या सर्दी का भी फोन पर कोई असर पड़ता है.
अगर आप साइंस में थोड़ी दिलचस्पी रखते हैं, तो आपको इस बारे में जानकारी होगी. सर्दी में फोन की बैटरी तेजी से खत्म होती है. ऐसा सिर्फ फोन ही नहीं बैटरी वाले दूसरे गैजेट्स के साथ भी होता है.
फोन और दूसरे इलेक्ट्रिक गैजेट्स में लीथियम आयन बैटरी इस्तेमाल होती है. ये बैटरी चार्जिंग के लिए केमिकल रिएक्शन पर निर्भर करती है.
बैटरी पहले चार्ज को होल्ड करती है और फिर इसे रिलीज करती है, जिससे फोन को पावर मिलती है. मगर सर्दी में ये रिएक्शन स्लो हो जाता है, जिससे बैटरी लाइफ कम होती है.
अगर आप लंबे समय तक अपने फोन को ठंड में छोड़ देते हैं, तो इससे फोन की बैटरी पूरी तरह से डिस्चार्ज हो जाएगी. आपका फोन बंद हो जाएगा.
एक निश्चित टेम्परेचर के बाद ही लिथियम आयन सामान्य ढंग से मूव करेंगे. यही वजह है कि कई बार ठंडी पड़ी बैटरी गर्म होते काम करने लगती है. उसे चार्ज नहीं करना पड़ता है.
इसके अलावा ज्यादा ठंड की वजह से कई बार बैटरी चार्ज होना बंद हो जाती है. इसलिए आपको फोन को चार्ज करने से पहले थोड़ा गर्म कर लेना चाहिए. हालांकि, ये ज्यादा सर्दी में ही ये दिक्कत होती है.
अगर आपने फोन में ओस में छोड़ दिया है, तो फोन को गर्म माहौल में रखें. उसे तुरंत चार्ज ना करें बल्कि आप उसे स्विच ऑफ भी कर सकते हैं, जिससे फोन डैमेज ना हो.
इस तरह से आप सर्दी में अपने फोन को बचा सकते हैं. बेहतर होगा कि अपने फोन को आप ज्यादा ठंड वाली जगह पर ना छोड़ें और उसे स्विच्ड ऑफ होने से बचाए.