लगा 1.40 लाख का झटका
डिजिटल हो चुकी इस दुनिया में एक गलती कैसे आपके लिए मुसीबत बन सकती है. ऐसा ही कुछ मुंबई के रहने वाले डॉक्टर के साथ हुआ है. इस मामले में डॉक्टर के साथ 1.4 लाख की ठगी हुई है.
दरअसल, पीड़ित ने ऑनलाइन एक नंबर सर्च किया और 25 प्लेट सोमसा ऑर्डर किया. मामला शनिवार रात 8.30 बजे से 10.30 बजे तक का है.
पुलिस ने बताया कि पीड़ित और उसके दोस्त एक पिकनिक की प्लानिंग कर रहे थे. उन्होंने रास्ते के लिए समोसा ऑर्डर करने का प्लान किया.
इसके बाद पीड़ित ने ऑनलाइन शॉप का नंबर सर्च किया और फिर ऑर्डर देने के लिए फोन किया. कॉल करने पर जिस शख्स ने फोन उठाया उसने पीड़ित से 1500 रुपये का एडवांस पेमेंट करने के लिए कहा.
इसके बाद डॉक्टर के फोन पर एक वॉट्सऐप मैसेज आया. इस मैसेज में बैंक की डिटेल्स थी. पीड़ित ने इस पर 1500 रुपये सेंड कर दिए.
फ्रॉडस्टर्स ने इसके बाद पीड़ित को फोन किया और कहा कि उन्हें पेमेंट की एक ट्रांजेक्शन ID क्रिएट करनी होगी.
इसके बाद उन्होंने डॉक्टर को इसका प्रॉसेस बताना शुरू किया. इस दौरान उनके अकाउंट से 28,807 रुपये कट गए. जब तक उन्हें मामला समझ आता स्कैमर्स ने 1.4 लाख रुपये अकाउंट से उड़ा दिए थे.
डॉक्टर की शिकायत पर पुलिस ने IPC और IT एक्ट की आधारों के तहत मामला दर्ज कर लिया. ये कोई पहला मामला नहीं है. इस तरह के कई मामले पहले भी सामने आ चुके हैं.
ऐसे में आप खुद को सवाधान और सतर्क रहकर ही फ्रॉड से बच सकते हैं. किसी भी अनजान शख्स के बताए प्रॉसेस को बिना सोचे समझे फॉलो ना करें, ना ही किसी अनजान लिंक पर क्लिक करें.