डॉक्टर हुआ डिजिटल हाउस अरेस्ट, 24 घंटे तक रहा बंद, ऐसे लगाया 3 लाख का चूना 

23 May 2024

Cyber frauds में डिजिटल हाउस अरेस्ट एक नया तरीका है, जहां एक विक्टिम को घर में ही रहने की सलाह दी जाती है और आखिर में उससे रुपये लूट लिए जाते हैं. 

Cyber frauds का नया केस 

Credit: Credit name

एक ऐसा ही नया केस मध्य प्रदेश के इंदौर से सामने आया है, जहां एक डॉक्टर को साइबर क्रिमिनल्स ने शिकार बनाया. डॉक्टर को डराया-धमकाया और फिर लूटा. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली.

इंदौर का मामला

Credit: Credit name

इंदौर के एडिशनल DCP (Crime) राजेश दंडोतिया ने कहा कि डॉक्टर कश्यप खुद अपने पिता के साथ ऑफिस  पहुंचे और कंप्लेंट दर्ज कराई है. 

पुलिस ने दी जानकारी  

Credit: Credit name

पुलिस कंप्लेंट में उन्होंने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल मिली. उसने विक्टिम को बताया कि उनके नाम से एक पार्सल मिला है, जिसे जब्त कर लिया. 

पहले आई एक कॉल 

Credit: Credit name

कस्टम डिपार्टमेंट ने इसे जब्त किया है, जिसमें ड्रग मिला है. उस पार्सल को थाइलैंड भेजा जा रहा था. साथ ही इसमें मानव तस्करी के मामले को जोड़ा. 

कहा, पार्सल में ड्रग्स मिला है 

Credit: Credit name

इसके बाद डॉक्टर ने इन सभी आरोपों का खंडन किया और बताया कि उन्होंने कोई पार्सल नहीं भेजा है. विक्टिम डॉक्टर को कुछ डिटेल्स बताई, जिससे डॉक्टर को इस केस पर यकीन हो गया. 

डॉक्टर ने की बहस 

Credit: Credit name

इसके बाद विक्टिम डॉक्टर के पास एक Skype पर वीडियो कॉल आया. फिर उसे कुछ एजेंसियों ने डराया और धमकाया.

Skype पर वीडियो कॉल

Credit: Credit name

इसके बाद विक्टिम डॉक्टर को बताया कि जब तक पूछताछ पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आपको घर में रहना होगा. इसके बाद डॉक्टर घबरा गया.

किया डिजिटली हाउस अरेस्ट 

Credit: Credit name

इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने विक्टिम से कुछ रुपये मांगे, जिसके बदले इस केस को बंद करने का वादा किया. फिर डॉक्टर ने 3 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

डॉक्टर से मांगे रुपये 

Credit: Credit name

इसके बाद विक्टिम को पता चला कि वह साइबर ठगी का शिकार हो चुका है. इसके बाद विक्टिम ने पुलिस को जानकारी दी और कंप्लेंट दर्ज कराई.  

साइबर ठगी का शिकार 

Credit: Credit name