AC चलाने पर करेंगे ये 5 गलतियां

बिल देख पकड़ लेंगे माथा

30  June 2023

Aajtak.in

AC की मदद से गर्मी और पसीने से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है. लेकिन आज कुछ ऐसी गलतियों की बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका बिजली का बिल ज्यादा कर देंगी. 

बिजली बिल पसीना न निकाल दे

AC चलाने वाले अक्सर ठंडक के लिए ढेरों तरीके उपाय करते हैं. कई लोग तो तापमान को एकदम कम पर सेट कर देते हैं, ताकि जल्दी ठंडा हो सके. आइए जानते हैं ऐसी कौन सी गलतियां हैं, जो बिजली का बिल ज्यादा कर सकते हैं. 

खामियों को नजर अंदाज न करें

AC चलाते वक्त एक बात का ध्यान रखना है कि उसके तापमान को एकदम से कम या ज्यादा न करें. उदाहरण के रूप में समझें तो 25 पर चल रही AC का तापमान सीधा 18 पर न करें. 

टेम्प्रेचर का रखें ध्यान

एयर कंडिशनर के मेंटेनेंस का खास ध्यान रखना पड़ता है. ऐसे में उसकी सर्विस और क्लीनिंग को नजर अंदाज न करें. नजर अंदाज करने पर AC ज्यादा बिल की खपत करेगा.

मेंटेनेंस न करें नजर अंदाज  

AC के कंडेंशर को गंदा न रखें और न ही उसका गंदगी आदि को इकट्ठा होने दें. ऐसा करने से यूजर्स का एसी खराब हो सकता है और बिजली खपत में भी इजाफा हो सकता है. 

कंडेंसर को गंदा न रखें 

AC चलाने पर अगर कोई तेज आवाज आती है, जो पहले नहीं आती थी. तो इस आवाज को नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. इसके मैकेनिक को बुलाएं और AC को दिखाएं. 

आवाज को नजर अंदाज करना 

ब्रांड न्यू AC खरीदते समय इलेक्ट्रिसिटी सेविंग को दिखाने वाले स्टार रेटिंग को नजर अंदाज न करें. दरअसल, 2 स्टार की तुलना में 5 स्टार एसी ज्यादा पावर सेविंग करता है. 

5 स्टार का ध्यान रखें 

ज्यादा गर्मी की वजह से अगर AC का तापमान कम किया था, तो गर्मी कम होने पर यूजर्स उसके तापमान को थोड़ा बढ़ा भी सकते हैं. हमेशा 18-19 पर ही न चलाएं. 

हमेशा कम पर न रखें तापमान 

AC में किसी प्रोब्लम को ठीक कराने के लिए हमेशा कंपनी के मैकेनिक की सर्विस लेना चाहिए. अक्सर गैस रिफलिंग आदि में यूजर्स स्थानीय मैकेनिक की मदद ले लेते हैं. ऐसे में आप नोट करेंगे वह गैस सिर्फ एक सीजन चलती है. 

कंपनी से बुलाएं मैकेनिक