फोन के साथ भूलकर भी न करें 5 गलतियां

मोबाइल हो सकता है खराब 

27 June 2023

Aajtak.in

फोन के खराब होने पर बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है. आज कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे मोबाइल खराब हो सकता है और उसका डेटा हमेशा के लिए डिलीट हो सकता है. 

काफी जरूरी है मोबाइल 

इसलिए आज हम उन 5 बड़ी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो स्मार्टफोन को खराब कर सकते हैं. यह गलतियां बहुत ही कॉमन हैं. आइए जानते हैं. 

क्या आप जानते हैं ये मिस्टेक 

मोबाइल की बैटरी 100 प्रतिशत चार्ज होने के बाद उसे चार्जर से रिमूव कर दें, नहीं तो फोन खराब हो सकता है.पूरी रात फोन चार्जिंग पर नहीं छोड़ना चाहिए. 

ओवर चार्ज न करें

मोबाइल चार्जिंग के दौरान उसमें वायर इयरफोन कनेक्ट न करें. दरअसल, पुरानी रिपोर्ट्स में कई ब्लास्ट जैसी खबरें भी सामने आ चुकी हैं, जिनमें चार्जिंग के दौरान इयरफोन लगा था.  

चार्जिंग में इयरफोन न लगाएं 

मोबाइल को धूप में बहुत ज्यादा देर तक न रखें. ऐसा करने से स्मार्टफोन की बॉडी गर्म होकर उसकी बैटरी में आग लग सकती है.

धूप में न रखें फोन 

कई फोन यूजर्स चार्जिंग के दौरान मोबाइल को तकिये या फिर किसी बॉक्स के नीचे दबाकर रख देते हैं, यह एक गलत प्रैक्टिस है. इससे मोबाइल ओवर हीट होकर खराब हो सकता है. 

चार्जिंग के दौरान रखें ध्यान 

स्मार्टफोन को ऐसी जगह पर बिलकुल भी न रखें, जिससे मोबाइल पर वजन/दबाव पड़े. बैग में भी उसे ऊपर की तरफ रखें ताकि उस प्रेशर न आए. 

फोन पर प्रेशर न डालें 

स्मार्टफोन को चार्ज करने के लिए हमेशा चार्जर या मोबाइल चार्जिंग अडेप्टर का इस्तेमाल करें. एक्सटेंशन बोर्ड में दिए गए USB से मोबाइल चार्ज करने पर वह खराब हो सकता है. 

एक्सटेंशन बोर्ड के USB से बचें 

स्मार्टफोन महंगे आते हैं और अगर उसमें कोई परेशानी है तो उसे लोकल मैकेनिक से ठीक कराना से बचना चाहिए , वो मोबाइल खोलकर उसे खराब कर सकते हैं. 

लोकल मैकेनिक से बचें