वर्ना हो सकता है नुकसान
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर करोड़ों यूजर्स मौजूद हैं और स्कैमर्स को इसका फायदा मिल रहा है.
दरअसल, स्कैमर्स इस प्लेटफॉर्म्स पर लोगों को फंसाने के लिए तरह-तरह की चाल चलते हैं. कभी वर्क फ्रॉम होम का लालच तो कभी सेक्सटॉर्शन वाली वीडियो कॉल.
स्कैमर्स लोगों को वॉट्सऐप कॉल के जरिए फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. बातें में फंसाकर उनसे पैसे और बैंकिंग डिटेल्स तक निकाल रहे हैं. अब सवाल है ये स्कैम कैसे हो रहा है.
दरअसल, +92 नंबर्स से आने वाली इन कॉल्स में स्कैमर्स लोगों को फ्री iPhone और दूसरे ऐपल प्रोडक्ट्स का लालच दे रहे हैं. ऐसा एक मामला अहमदाबाद में देखने को मिला है.
रिपोर्ट्स की मानें तो शख्स ने 7 लाख रुपये गंवा दिए हैं. स्कैमर्स ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने वादा किया था कि वे फ्री में iPhone 14 दुबई से डिलीवर कर रहे हैं.
स्कैमर्स सोशल मीडिया के सहारे लोगों तक पहुंच रहे हैं और फ्री आईफोन जीतने का मैसेज करते हैं. इसके लिए स्कैमर्स तीन हजार रुपये का टोकन मनी मांगते हैं.
फ्री आईफोन के लालच में यूजर ने स्कैमर्स को अपनी बैंकिंग डिटेल्स तक दे दी थी. वहीं एक अन्य मौके पर स्कैमर्स ने 8 हजार रुपये पीड़ित से ये कह कर लिए कि उनका पार्सल सूरत एयरपोर्ट पर फंसा है.
पीड़ित को स्कैम का एहसास तब हुआ जब कई दिनों के इंतजार के बाद भी iPhone नहीं आता है. इस बीच स्कैमर्स ने उसके अकाउंट से 6.76 लाख रुपये गायब कर चुके थे. जब पीड़ित ने उन्हें कॉल किया तो उनका नंबर ऑफ आ रहा था.
पुलिस की मानें तो बड़े 'भाई स्कैम' इन दिनों खूब चल रहा है. स्कैमर्स दुबई से कॉल करने की बात कह कर यूजर्स को अपने जाल में फंसाते हैं, लेकिन +92 पाकिस्तान का कंट्री कोड है.
पुलिस का कहना है कि ये कॉल्स पाकिस्तान से नहीं आती हैं, बल्कि इन्हें वर्चुअल नंबर के जरिए किया जाता है. ऐसे में आपको किसी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को लेकर सावधान रहना चाहिए.