मोबाइल चार्ज करने का ये तरीका हो सकता है खतरनाक, ले सकता है जान

15 Feb 2024

फोन हमारी लाइफ स्टाइल का हिस्सा है, ऐसे में हर कोई उसे अपने पास ही रखता है. कई लोग तो चार्जिंग भी पास रखकर ही करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे खतरे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे बैटरी में आग लग सकती है. 

जरूरी है स्मार्टफोन 

दरअसल, स्मार्टफोन में ब्लास्ट होने की खबर आपने जरूर पढ़ी होंगी. यहां तक कि कुछ खबरों में जान तक जाने की जानकारी सामने आई है. आज हम आपको उन गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे फोन ब्लास्ट हो सकता है.

जा सकती है जान

स्मार्टफोन को ओवर चार्ज ना करें, ऐसा करने से बैटरी जल्दी डैमेज हो सकती है. कई बार यूजर्स मोबाइल को पूरी रात चार्ज पर लगाकर छोड़ देते हैं. ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है. 

ओवर चार्ज ना करें 

दरअसल, स्मार्टफोन को अगर आप तकिए के नीचे रखकर सोते हैं, तो उसमें आग लग सकती है. यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इसलिए फोन को तकिए के नीचे ना रखें. 

रात में ना करें ये गलती

कई लोग रात में स्मार्टफोन को चार्ज पर लगाकर सो जाते हैं. यूं तो प्रीमियम फोन में पावर डिकंटीन्यू का फीचर दिया जाता है, लेकिन कई बार बजट फोन में ऐसा फीचर नहीं होता है. इसकी वजह से कई बार मोबाइल में ब्लास्ट हो जाता है. 

PD फीचर जरूरी 

स्मार्टफोन अक्सर हम ऐसी जगह पर रखते हैं, जो सरफेस पहले से गर्म होते हैं. ऐसे में मोबाइल की बॉडी ओवरहीट हो जाती है. फोन में ब्लास्ट का यह एक बड़ा कारण होता है. 

फोन को गर्म ना होने दें 

कार में कई बार यूजर्स स्मार्टफोन को डैशबोर्ड के ऊपर रख देते हैं, जो धूप की वजह से तेज गर्म हो जाता है. ऐसे में आपका मोबाइल ओवर हीट हो सकता है, जिससे बैटरी में ब्लास्ट हो सकता है. 

कार में भी रखें ध्यान 

अगर आपके स्मार्टफोन की बैटरी फूल गई है, तो उसे नजर अंदाज ना करें. इस तरह की बैटरी को तुरंत रिप्लेस करा लेना चाहिए, नहीं तो इसमें आग लग सकती है. 

फूली बैटरी ना करें नजर अंदाज 

दरअसल, स्मार्टफोन की बैटरी लीथियम-ऑयन होती है. अगर बैटरी का टैम्प्रेचर तेजी से बढ़ जाता है, तो उसमें ब्लास्ट होने का खतरा रहता है. बैटरी डैमेज पर भी आग लग सकती है.

क्यों होता है ब्लास्ट?