phone user

हमेशा के लिए फोन हो जाएगा कबाड़! 

AT SVG latest 1

भूलकर भी ना करें ये गलतियां

10 Sep 2023

Aajtak.in

phone user

मोबाइल फोन अब इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अगर यह खराब हो जाए तो कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, जिसमें रुपये भी खर्च होते हैं. 

जिंदगी का जरूरी हिस्सा है फोन

phone user

आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक स्मार्टफोन यूजर्स को नजर अंदाज करना चाहिए. नहीं तो मोबाइल हमेशा के लिए खराब हो सकता है.

कैसे रखें फोन को सुरक्षित 

phone user

स्मार्टफोन को गर्म ना होने दें, उससे बचाने के लिए उसे डायरेक्ट सनलाइट के नीचे ना रखें. किचन आदि में चूल्हे के आसपास मोबाइल फोन को ना रखें. 

बहुत ज्यादा गर्म ना होने दें 

फोन के ज्यादा गर्म होने की वजह से उसका फंक्शन स्लो हो जाता है. इतना ही नहीं फोन की बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है, जो फोन यूजर्स के लिए भी खतरा हो सकता है.

गर्म होने के खतरे 

मोबाइल को खराब करने में सबसे बड़ा कारण पानी है. चार्जर, ऑडियो पोर्ट या फिर अन्य रास्तों से मोबाइल में पानी जाने पर वह खराब हो सकता है. पानी की वजह से मोबाइल की वारंटी भी नहीं रहती है. 

फोन को पानी से रखें दूर 

मोबाइल फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मोबाइल का बैटरी बैकअप या फिर बैटरी खराब हो सकती है. बैटरी रिप्लेसमेंट में काफी खर्चा उठाना पड़ता है.

ओवरनाइट चार्ज ना करें 

मोबाइल फोन में चार्जिंग के दौरान ऑडियो इयरफोन को लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. इस दौरान मोबाइल की वजह से यूजर्स को करंट भी लग सकता है, जो जान तक ले सकता है. 

इयरफोन और चार्जिंग  

स्मार्टफोन पर किसी भी तरह से बहुत ज्यादा प्रेशर ना पड़ने दें. ऐसा करने से उसकी बैटरी या कोई दूसरा पार्ट डैमेज हो सकता है. ऐसे में फोन खराब हो सकता है. 

फोन पर ना डालें प्रेशर 

स्मार्टफोन को हमेशा गिरने से बचाना चाहिए. दरअसल फोन जमीन पर कई गिरने से जल्दी खराब होता है. इससे बचाव के लिए फोन में कवर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.

गिरने से बचाएं