भूलकर भी ना करें ये गलतियां
मोबाइल फोन अब इंसान की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. ऐसे में अगर यह खराब हो जाए तो कई नुकसान झेलने पड़ सकते हैं, जिसमें रुपये भी खर्च होते हैं.
आज हम आपको कुछ ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें एक स्मार्टफोन यूजर्स को नजर अंदाज करना चाहिए. नहीं तो मोबाइल हमेशा के लिए खराब हो सकता है.
स्मार्टफोन को गर्म ना होने दें, उससे बचाने के लिए उसे डायरेक्ट सनलाइट के नीचे ना रखें. किचन आदि में चूल्हे के आसपास मोबाइल फोन को ना रखें.
फोन के ज्यादा गर्म होने की वजह से उसका फंक्शन स्लो हो जाता है. इतना ही नहीं फोन की बैटरी में ब्लास्ट भी हो सकता है, जो फोन यूजर्स के लिए भी खतरा हो सकता है.
मोबाइल को खराब करने में सबसे बड़ा कारण पानी है. चार्जर, ऑडियो पोर्ट या फिर अन्य रास्तों से मोबाइल में पानी जाने पर वह खराब हो सकता है. पानी की वजह से मोबाइल की वारंटी भी नहीं रहती है.
मोबाइल फोन को पूरी रात चार्ज नहीं करना चाहिए. ऐसा करने से मोबाइल का बैटरी बैकअप या फिर बैटरी खराब हो सकती है. बैटरी रिप्लेसमेंट में काफी खर्चा उठाना पड़ता है.
मोबाइल फोन में चार्जिंग के दौरान ऑडियो इयरफोन को लगाना खतरनाक साबित हो सकता है. इस दौरान मोबाइल की वजह से यूजर्स को करंट भी लग सकता है, जो जान तक ले सकता है.
स्मार्टफोन पर किसी भी तरह से बहुत ज्यादा प्रेशर ना पड़ने दें. ऐसा करने से उसकी बैटरी या कोई दूसरा पार्ट डैमेज हो सकता है. ऐसे में फोन खराब हो सकता है.
स्मार्टफोन को हमेशा गिरने से बचाना चाहिए. दरअसल फोन जमीन पर कई गिरने से जल्दी खराब होता है. इससे बचाव के लिए फोन में कवर आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं.