iphone 15 plus

ना करें नया iPhone खरीदने की गलती, जानिए कब मिलेगी साल की बेस्ट डील

AT SVG latest 1

12 Aug 2024

iphone 15 photo

फ्लिपकार्ट, ऐमेजॉन और दूसरे प्लेटफॉर्म्स पर भी फ्रीडम सेल चल रही है. इस सेल का फायदा उठाकर आप कई प्रोडक्ट्स को सस्ते में खरीद सकते हैं.

चल रही है सेल 

iphone 15 photo 10

सेल में iPhone के भी विभिन्न मॉडल्स पर आकर्षक ऑफर मिल रहा है. इन ऑफर्स का फायदा उठाकर आप सस्ते में iPhone खरीद सकते हैं. 

iPhone पर भी है ऑफर 

iphone 15 photo 7

सवाल ये है कि क्या आपको इस वक्त नया iPhone खरीदना चाहिए? दरअसल, इस वक्त iPhone खरीदकर आपसे बड़ी गलती हो जाएगी. 

क्या खरीना चाहिए iPhone? 

iphone 15 photo 8

अगले महीने ऐपल अपनी नई iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा. इस सीरीज में हमें कई नए फीचर्स मिलेंगे, जो मौजूदा फोन में नहीं है. 

क्यों करना चाहिए इंतजार? 

iphone 15 photo 5

ऐसे में अगर आपके साथ बजट की दिक्कत नहीं है, तो आप iPhone 16 को अगले महीने खरीद सकेंगे. इससे आपको बेहतर फोन मिलेगा. 

मिलेंगे बेहतर फीचर 

iphone 15 photo 4

वहीं अगर आप डिस्काउंट के चक्कर में नया iPhone खरीद रहे हैं, तो भी आपको अगले महीने का इंतजार करना चाहिए.

पुराने फोन्स पर मिलेगी डील

iphone 15 photo 2

हर साल नए iPhone को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी पुराने मॉडल्स की कीमत कम कर देती है. ऐसे में मौजूदा मॉडल्स सस्ते हो जाएंगे. 

सस्ते होंगे iPhone 

iphone 15 photo 3

कंपनी 10 हजार रुपये तक पुराने मॉडल्स की कीमत को घटा देती है. इस तरह से आप iPhone 15 और iPhone 14 पर बड़ी बचत कर पाएंगे. 

10 हजार तक होगी बचत 

iphone 14 discount

कुछ वक्त बाद ही Flipkart बिग बिलियन डेज और Amazon ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल शुरू होगी, जिसमें एडिशनल डिस्काउंट मिलेगा. ये iPhone खरीदने का बेस्ट टाइम होता है.

ये होगा बेस्ट टाइम