ये हैं Realme के अफोर्डेबल ईयरबड्स

14th July 2021 By Saket Singh Baghel

Realme Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरबड्स को भारत में इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था.

ग्राहक इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. 

Dizo GoPods D ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है. 

इसे ब्लैक और वाइट वाले दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है.

इस डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 का सपोर्ट दिया गया है

इसमें 10mm बेस बूस्ट डायनैमिक ड्राइवर्स दिए गए हैं.

इसमें AAC और SBC ऑडियो कोडेक का सपोर्ट भी मौजूद है. 

इन बड्स में कॉल्स के लिए नॉयज कैंसिलेशन का सपोर्ट भी मौजूद है. 

टेक की खबरें पढ़ें यहां