फ्री में देख सकेंगे एशिया कप और ICC World Cup
Disney+ Hotstar के पास अब IPL के राइट्स नहीं हैं, लेकिन कंपनी के पास अभी भी कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के राइट्स हैं, जो इस प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होंगे.
इस प्लेटफॉर्म पर हमें Asia Cup 2023 और ICC Men's Cricket World Cup देखने को मिलेंगे. इन दोनों ही टूर्नामेंट को आप इस प्लेटफॉर्म पर फ्री में देख पाएंगे.
आप सोच रहे होंगे कि ऐसा कैसे हो सकता है. दरअसल, जियो की एंट्री के बाद से OTT सेगमेंट में भी एक बार फिर कंपटीशन देखने को मिल रहा है. इससे निपटने के लिए Disney+ Hotstar ने नई स्ट्रैटजी तैयार की है.
Asia Cup की शुरुआत 30 अगस्त से हो रही है. वहीं ICC World Cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी. एशिया कप में कुल 13 मैच होने हैं, जो पाकिस्तान और श्रीलंका में होंगे.
वहीं ICC Men's World Cup की बात करें, तो इसमें कुल 10 देशों के बीच 48 मैच होने हैं. Disney+ Hotstar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर फ्री टेलीकास्ट का ऐलान किया है.
हालांकि, फ्री स्ट्रीमिंग सिर्फ Disney+ Hotstar Mobile ऐप पर होगी. इसका मतलब है कि अगर आप बड़ी स्क्रीन पर इन कंटेंट्स को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा.
Disney+ Hotstar कुछ मूवीज और शो भी फ्री ऑफर करता है. कंपनी के प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है, जो Disney+ Hotstar Mobile का क्वार्टली प्लान है.
वहीं कंपनी 499 रुपये में एक साल के लिए मोबाइल सब्सक्रिप्शन देती है. Disney+ Hotstar Super का सब्सक्रिप्शन 899 रुपये में एक साल के लिए मिलता है.
Disney+ Hotstar Premium का मंथली एक्सेस 299 रुपये और सालाना प्लान 1499 रुपये का है. इसमें आपको Ad फ्री एक्सपीरियंस और 4 डिवाइस पर कनेक्टिविटी मिलेगी.