तीन महीने तक चलेगा Disney+ Hotstar

ये है सबसे सस्ता प्लान 

1 Sep 2023

Aajtak.in

Disney+ Hotstar भारत में काफी ज्यादा पॉपुलर है. खासकर क्रिकेट को लेकर. पहले इस प्लेटफॉर्म का एक्सेस कई रिचार्ज प्लान्स के साथ फ्री मिलता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है. 

रिचार्ज के साथ मिलता था फ्री 

अगर आप भी Disney+ Hotstar को यूज करना चाहते हैं, तो इन रिचार्ज प्लान्स पर एक नजर डाल सकते हैं. कंपनी कई प्लान्स ऑफर करती है. 

कई प्लान्स का है ऑप्शन 

कंपनी के सब्सक्रिप्शन प्लान की शुरुआत 149 रुपये से होती है. इस कीमत पर आपको तीन महीनों के लिए Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन मिलता है. 

सबसे सस्ता प्लान

हालांकि, इस सब्सक्रिप्शन में ऐड्स मौजूद हैं. ऐड्स के साथ ही अगर आप एक साल का सब्सक्रिप्शन लेंगे, तो इसके लिए आपको 499 रुपये खर्च करने होंगे. 

एक साल का प्लान

इस प्लान का फायदा सिर्फ मोबाइल पर ही मिलेगा. इसे आप सिर्फ एक डिवाइस पर एक्सेस कर सकेंगे. इसके वाला एक प्लान 899 रुपये का भी आता है.

क्या है फायदा? 

Disney+ Hotstar के 899 रुपये के प्लान में यूजर्स को एक साल का ऐड सपोर्ट एक्सेस मिलता है. इसमें यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर प्लेटफॉर्म को एक्सेस कर सकते हैं. ये सब्सक्रिप्शन दो डिवाइस पर काम करता है. 

ये भी है ऑप्शन

तीसरे और आखिरी प्लान की बात करें, तो कंपनी प्रीमियम प्लान ऑफर करती है. इस प्लान में यूजर्स चार डिवाइस पर Disney+ Hotstar को यूज कर पाएंगे.

प्रीमियम प्लान

ये प्लान 1499 रुपये का है. इस प्लान में आपको ऐड फ्री एक्सपीरियंस मिलेगा. हालांकि, लाइव कंटेंट्स पर इस प्लान में भी यूजर्स को ऐड देखने ही पड़ेंगे. 

कितनी है कीमत? 

इसके अलावा आप तीन महीने का Disney+ Hotstar Mobile सब्सक्रिप्शन 151 रुपये में भी हासिल कर सकते हैं. ये ऑफर VI रिचार्ज प्लान के साथ मिलेगा, जिसमें यूजर्स को 8GB डेटा भी मिलता है. 

ये भी हैं ऑप्शन