Disney+ Hotstar पासवर्ड शेयरिंग को बंद करने जा रहा है. स्ट्रीमिंग जगत के दिग्गज प्लेटफॉर्म में से एक ने इसकी शुरुआत कनाडा से की है, जहां यूजर्स को ईमेल सेंड किए हैं. Netflix भी पासवर्ड शेयरिंग को रोक चुका है.
कंपनी के ईमेल के मुताबिक, Disney+ Hotstar अपनी पॉलिसी को अपडेट करके नई शर्तों को लागू करने जा रहा है. इस रेस्ट्रिक्शन की शुरुआत 1 नवंबर 2023 से होगी.
हालांकि अभी तक कंपनी ने इसके बारे में बहुत ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है कि अगर कोई पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी को तोड़ता है तो उनके खिलाफ क्या एक्शन होगा. लेकिन ये जरूर कहा कि इसका सख्ती से पालन होगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगर कोई यूजर्स पासवर्ड शेयरिंग पॉलिसी के खिलाफ जाता है, तो उसका अकाउंट पर लिमिटेशन लगाई जाएंगी या फिर वह कुछ समय के लिए टर्मिनेट हो सकता है.
Disney+ Hotstar के हेल्प सेंटर पर बताया है कि घर से बाहर सब्सक्रिप्शन को शेयर नहीं कर पाएंगे. हालांकि जो लोग घर से बाहर के लोगों को पासवर्ड शेयर करेंगे तो उनके खिलाफ क्या एक्शन होगा, उसके बारे में डिटेल्स नहीं दी है.
Disney+ Hotstar ने कनाडा सब्सक्राइबर के लिए एक नया सेक्शन दिया है, जिसका नाम अकाउंट शेयरिंग. हालांकि ये काम करेगा, उसके बारे में अभी डिटेल्स नहीं आई हैं.
Disney+ Hotstar ने पासवर्ड शेयरिंग फीचर को कनाडा में लागू किया है, भारत में यह नियम कब तक लागू होगा, उसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है. लागू होगा या भी नहीं, इसके बारे में भी कंपनी ने कंफर्म नहीं किया है.
OTT (Over-the-top) प्लेटफॉर्म भारत में काफी लोकप्रिय हो रहे हैं, जिसमें Netflix, Amazon Prime video, Disney+ Hotstar, Zee 5 समेत कई नाम हैं. इनमें से Netflix पहले ही पासवर्ड शेयरिंग पर रोक लगा चुकी है.
दरअसल, पहले OTT प्लेटफॉर्म ने लोगों को आकर्षित करने के लिए किफायती प्लान और ढेरों वेब सीरीज, ओरिजनल कंटेंट और लेटेस्ट मूवी को पेश किया. अब अगर प्लान महंगे हो जाएंगे, तो क्या लोग दोबारा DTH की तरफ रुख करेंगे.