क्या आपके फोन पर भी लगा है कवर?

हो सकता है खराब, कई हैं नुकसान 

1 Sep 2023

Aajtak.in

कई लोग फोन कवर्स का इस्तेमाल करते हैं. इन कवर्स का इस्तेमाल डिवाइस को सिक्योर रखने के लिए किया जाता है, लेकिन क्या ये आपके डिवाइस को सिर्फ सिक्योर ही रखते हैं. 

क्यों यूज करते हैं कवर? 

दरअसल, फोन कवर यूज करने के कई नुकसान भी हैं. इसकी वजह से ना सिर्फ स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस पर प्रभाव पड़ता है, बल्कि कई बार डिवाइस खराब भी हो जाते हैं. 

खराब हो सकता है फोन 

एक फोन कवर यूज करने का फायदा सिर्फ इतना है कि ये हैंडसेट को प्रोटेक्शन की एक और लेयर देता है. मगर इसके नुकसान भी कम नहीं है. 

कई नुकसान भी हैं 

आपने कई बार सुना होगा कि फोन को चार्ज करते वक्त उसे कवर से बाहर निकाल देना चाहिए. क्या आप जानते हैं ऐसा क्यों कहा जाता है.

चार्जिंग और फोन कवर 

क्योंकि फोन को चार्ज करते वक्त इसमें से काफी ज्यादा हीट निकलती है. केस या कवर लगे होने की वजह से ये हीट पूरी तरह से पास नहीं हो पाती और हैंडसेट काफी ज्यादा गर्म होता है. 

पास नहीं होती है हीट 

इसकी वजह से कई बार फोन खराब भी हो जाते हैं. वहीं कुछ फोन्स जो अब विगन लेदर के साथ आते हैं, उन पर इस गर्मी का लॉन्ग टर्म में असर पड़ता है. 

कई और भी हैं नुकसान 

इतना ही नहीं केस की वजह से कई बार स्मार्टफोन में गंदगी भी इकट्ठा होती है. खासकर स्पीकर और चार्जिंग पोर्ट्स पर आपको इसका असर दिखाई देगा. 

गंदगी इकट्ठा होती है 

केस की वजह से आपका फोन लंबे समय तक नया तो दिख सकता है, लेकिन इसकी परफॉर्मेंस कई बार ओवरहीट होने की वजह से प्रभावित होती है. 

परफॉर्मेंस पर पड़ेगा असर 

फोन कवर की वजह से कई बार नेटवर्क और कनेक्टिविटी में दिक्कत देखने को मिलती है. क्योंकि कवर की वजह से सिग्नल प्रभावित होते हैं.

सिग्नल प्रभावित होता है