By: Aajtak.in
स्मार्टफोन की प्रोटेक्शन के लिए हम कवर इस्तेमाल करते हैं, लेकिन क्या फोन का कवर इसे नुकसान पहुंचा सकता है. आपको ये सब अजीब लग रहा होगा.
लॉन्ग टर्म में कवर यूज करने की वजह से कई दिक्कतें हो सकती हैं. कवर की वजह से फोन गर्म होने, परफॉर्मेंस लो होना और दूसरी दिक्कतें हो सकती हैं.
स्मार्टफोन का कवर यूज करने की वजह से फोन की गर्मी पास नहीं हो पाती है. ऐसे में कवर की वजह से फोन ओवर हीट भी हो सकता है.
फोन के गर्म होने की वजह से इसकी परफॉर्मेंस पर भी असर पड़ता है. कुछ कवर में कई सारे कट्स दिए होते हैं, जिसकी वजह से एयर पास हो जाती है.
मगर ऐसे कवर महंगे आते हैं. ज्यादातर लोग बाजार में मिलने वाले सस्ते और नॉर्मल कवर खरीद लेते हैं. इन कवर्स की वजह से हीट पास नहीं हो पाती है.
कवर की वजह से चार्जिंग स्पीड पर भी असर पड़ता है. दरअसल, फोन की चार्जिंग भी परफॉर्मेंस से ही जुड़ी है. ऐसे में जब फोन ज्यादा हीट होता है, तो चार्जिंग स्लो हो जाती है.
फोन में ओवरहीट की वजह से आग ना लगे या शॉर्ट सर्किट ना हो, इसके लिए स्मार्टफोन बैटरी की चार्जिंग स्पीड को कम कर देता है.
वहीं कवर की वजह से ब्लॉक हई हीट स्क्रीन की तरफ से निकलती है. इसकी वजह से स्मार्टफोन की डिस्प्ले पर भी असर पड़ता है.
इतना ही नहीं नेटवर्क जैसे दिक्कतें भी देखने को मिलती है. क्योंकि कई सेंसर कवर की वजह से ब्लॉक हो जाते हैं. साथ ही फोन में कई छोटे-छोटे स्पॉट्स में मिट्टी जमा हो जाती है, जो इसके कई सेंसर्स को ब्लॉक कर सकती हैं.