18 January 2023  By: Aajtak

कॉल रिकॉर्डिंग से भी खतरनाक है फोन टैपिंग, क्या है दोनों में अंतर?

कॉल रिकॉर्डिंग VS फोन टैपिंग

कॉल रिकॉर्डिंग के बारे में आपने कई बार सुना होगा, लेकिन फोन टैपिंग के मामले इतने सामान्य नहीं होते हैं. इन दोनों में काफी ज्यादा अंतर है.

Pic Credit: Getty Images

क्या होती है फोन टैपिंग?

हालांकि, दोनों ही मामलों में कॉल रिकॉर्ड होती है. मगर फोन टैपिंग में सिर्फ कॉल रिकॉर्ड नहीं होती बल्कि यूजर की कई दूसरी एक्टिविटी भी ट्रेस की जाती है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

सबसे पहले समझते हैं फोन टैपिंग क्या है? जब किसी यूजर की फोन कॉल्स और दूसरी एक्टिविटी को थर्ड पार्टी ऐप की मदद से ट्रेस किया जाता है, तो इसे फोन टैपिंग कहते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

ये सीधे तौर पर किसी की निजता का उल्लंघन होता है और एक सामान्य व्यक्ति फोन टैपिंग नहीं कर सकता है. इसके लिए उन्हें कुछ हाई-एंड टूल्स की जरूरत होती है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

वहीं कॉल रिकॉर्डिंग में ऐसा नहीं होता है. आप किसी से बातचीत के दौरान अपनी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. हालांकि, गूगल ने इस फीचर को डिफॉल्ट ऑप्शन से हटा दिया है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

पहले यूजर्स को कॉलिंग स्क्रीन पर ही रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता था. कुछ फोन्स में अभी भी कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिलता है. 

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

हालांकि, जैसे ही कोई आपकी कॉल रिकॉर्ड करना शुरू करता है, तो आपको एक मैसेज सुनाई देता है कि योर कॉल इज रिकॉर्डिंग.

Pic Credit: Getty Images

गुणकारी है शहद:

कॉल रिकॉर्डिंग और फोन टैपिंग में यही सबसे बड़ा अंतर है. कई बार बड़े नेताओं, सोशल वर्कर और दूसरे एक्टिविटिस्ट्स के फोन एजेंसियां रिकॉर्ड करती हैं.

Pic Credit: Getty Images