29 Oct 2024
धनतेरस पर सोना, चांदी और कई दूसरी चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. अगर आपके पास इस धनतेरस बाजार जाने का समय नहीं है, तो भी आप ये खरीदारी कर सकते हैं.
दरअसल, क्विक कॉमर्स सर्विस प्रोवाइडर्स धनतेरस पर कई ऑफर लेकर आए हैं. वैसे तो आप इस प्लेटफॉर्म से अपनी रोजमर्रा की जरूरत की चीजें खरीदते हैं.
मगर दिवाली और धनतेरस के मौके पर आप इन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके गोल्ड और सिल्वर कॉइन खरीद पाएंगे.
ये सुविधा Blinkit, BigBasket, Swiggy Instamart और Zepto पर मिल रही है. यहां से आप 10 मिनट में गोल्ड और सिल्वर कॉइन खरीद पाएंगे.
Swiggy ने एक प्रमोशनल मैसेज में लिखा, 'धनतेरस पर गोल्ड कॉइन, ज्वेलरी, मूर्ति और दूसरी चीजों को सिर्फ 10 मिनट में पाएं.'
इस सुविधा के लिए इन प्लेटफॉर्म्स ने नामी ज्वेरली ब्रांड्स से पार्टनरशिप की है. आप इन ऐप्स के जरिए गोल्ड और सिल्वर कॉइन खरीद सकते हैं.
Credit: AI Image
हालांकि, किसी गोल्ड और सिल्वर कॉइन को खरीदते हुए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. ज्वेरली पर हमेशा हॉलमार्क को चेक करें.
Credit: AI Image
ये भी चेक करें कि गोल्ड कॉइन कितने कैरेट का है. ज्वेलरी पर आपको मेकिंग चार्ज अलग से देना होता है, जो आपके गोल्ड रेट के अतिरिक्त होता है.
Credit: AI Image
किसी भी प्रोडक्ट को खरीदते हुए आप उसकी रिटर्न और एक्सचेंज पॉलिसी जरूर चेक कर लें. सभी टर्म एंड कंडीशन्स को ध्यान से पढ़ें.
Credit: AI Image