ना दिया OTP, ना शेयर की बैंक डिटेल्स, दिल्ली की महिला के साथ ऐसे हुई ठगी

20 Feb 2024

Cyber fraud का नया केस सामने आया है. इस बार दिल्ली की महिला साइबर फ्रॉड का शिकार हुई है. महिला के के बैंक अकाउंट से बड़ी ही चालाकी से 1 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. 

दिल्ली की महिला को ठगा

दरअसल, दिल्ली पुलिस ने इस मामले में मुस्तैदी दिखाते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है. यह जानकारी समाचार एजेंसी PTI ने दी है. आइए इसके बारे में जानते हैं. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार

दरअसल, इस साइबर फ्रॉड में साइबर ठगों ने बड़ी ही चालाकी से महिला को ठगा है. इसके लिए उन्होंने सिर्फ एक IVR Call का इस्तेमाल किया. 

क्या है पूरा मामला? 

पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपियों ने महिला को 14 फरवरी की देर रात को कॉल किया. IVR कॉल कर पर महिला को एक ऑटोमैटेड वॉयस रिकॉर्डिंग से एक वॉर्निंग दी. 

IVR कॉल से ठगा 

इसके बाद सेफ्टी के लिए विक्टिम को फोन पर ही कुछ नंबर पर क्लिक करने को कहा.  जैसे ही विक्टिम ने कुछ नंबर पर क्लिक किया, तो उसके पास एक मैसेज आया है कि उसने 97 हजार रुपये का ऑर्डर दिया है.

बताया सेफ्टी प्रोसेस 

दरअसल, महिला का बैंक अकाउंट एक डिलिवरी ऐप के साथ लिंक था, जिससे यह ऑर्डर किया था. इसके बाद महिला ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. 

डिलिवरी ऐप से लिंक था बैंक

पुलिस ने मामले की जांच की और गुरुग्राम में रेड मारकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों की पहचान अनिकेत और हिमांशु के रूप में हुई है. 

पुलिस ने दो को पकड़ा

आरोपी पहले विक्टिम की जरूरी डिटेल्स को इकट्ठा करके, ऑनलाइन ऑर्डर करते हैं. इस ऑर्डर में ज्यादा से ज्यादा रुपयों के ऑर्डर का ध्यान रखा जाता है.  

ऐसे बनाते हैं शिकार 

इसलिए जरूरी है कि आप छोटे मोटे ऐप या फिर किसी अनजान ऐप के अंदर अपने बैंक कार्ड डिटेल्स को सेव ना करें. साइबर क्रिमिनल्स इसे हैक करके आपको ठग सकते हैं. 

ना करें ये गलती