साइबर स्कैम के मामले आए दिन बढ़ रहे हैं. साइबर फ्रॉड का नया मामला दिल्ली से सामने आया है. इसमें एक दिल्ली की महिला शिकार हुई है और उनके साथ 6 लाख रुपये का फ्रॉड हो गया है.
दरअसल, दिल्ली की 32 साल की महिला एक ऑनलाइन डेटिंग स्कैम का शिकार हो गई. दरअसल, इस साइबर फ्रॉड में महिला की बातचीत एक प्रदीप कुमार ठाकुर नाम के व्यक्ति से हुई.
आरोपी ने खुद को नेवी का ऑफिसर बताया और कहा कि वे विदेश में रहते हैं और परमानेंट इंडिया में शिफ्ट होने जा रहे हैं. इसके बाद दोनों ने वॉट्सऐप पर चैटिंग शुरू की.
इसके बाद प्रदीप कुमार ठाकुर ने महिला को बताया कि वह इंडिया आ रहा है. आरोपी ने बताया कि उसकी फ्लाइट पुर्तगाल के लिस्बोन से दिल्ली की थी, लेकिन उसके एजेंट ने गलती मुंबई की फ्लाइट बुक कर दी.
इसके बाद महिला को 16 अक्टूबर को आरोपी प्रदीप की वॉट्सऐप कॉल रिसीव हुई. फिर उसने बताया कि वह मुंबई कस्टम में फंस गया और उसे मदद चाहिए.
इसके बाद विक्टिम महिला के पास एक अन्य कॉल आई, जिसने खुद को कस्टम ऑफिसर बताया. उसने बताया कि प्रदीप कुमार ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया है.
फेक कस्टम ऑफिसर महिला ने बताया कि नेवी ऑफिसर 2 करोड़ रुपये चेक से निकालने की कोशिश कर रहे थे. यह रकम उनकी चेक लिमिट से काफी ज्यादा है.
इसके बाद विक्टिम महिला ने कस्टम ऑफिसर की बातों पर यकीन किया और 6 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. इसके बाद उसे पता चला कि वह साइबर फ्रॉड का शिकार हो गई हैं.
इसके बाद विक्टिम महिला ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और विक्टिम के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई. ये जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है.