G20 के दौरान रहेगा फुल लॉकडाउन? 

दिल्ली पुलिस के AI Cops ने दी डिटेल्स

06 Sep 2023

Aajtak.in

भारत इस सप्ताह G20 समिट का आयोजन करने जा रहा है, ऐसे में दिल्ली के अंदर कई विदेशी मेहमान आएंगे. उनकी सहूलियत के लिए भारत में कई खास इंतजाम किए गए हैं.

G20 समिट की खास तैयारी 

इस दौरान कई लोगों के मन में सवाल है कि क्या दिल्ली में G20 समिट के दौरान लॉकडाउन रहेगा? तो इसको लेकर दिल्ली पुलिस ने एक वीडियो जारी किया है. 

दिल्ली पुलिस ने दी जानकारी 

दिल्ली पुलिस ने X (पूर्व नाम twitter) पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें AI तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक AI Cops तैयार किया. उसने  G20 समिट के दौरान फैल रही अफवाहों को रोकने की कोशिश की है.

दिल्ली पुलिस का AI Cops 

दिल्ली पुलिस के अकाउंट से वीडियो पोस्ट करते कैप्शन दिया, G20 Summit के दौरान दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा क्या? नहीं! डिटेल्स के लिए वीडियो देखें. पोस्ट मे एक वीडियो भी दिखाया है. 

दिल्ली में लॉकडाउन?

AI Cops ने वीडियो में बताया है कि दिल्ली में लॉकडाउन जैसी सिचुएशन नहीं है. दिल्ली के हर एक कोने में दूध की डेयरी, सब्जी की दुकानें, ग्रोसरी स्टोर और फार्मेसी स्टोरे ओपेन रहेंगे. 

दिल्ली में लॉकडाउन जैसा नहीं 

G20 समिट के दौरान दिल्ली मेट्रो की सर्विस जारी रहेंगी. सिर्फ सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन को कुछ समय बंद रखा जाएगा. 

क्या चलेगी दिल्ली मेट्रो? 

AI Cops ने वीडियो में बताया कि ज्यादा डिटेल्स के लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस वर्चुअल हेल्पडेस्क (Traffic.delhipolice.gov.in/dtpg20info) का सहारा ले सकते हैं. 

ज्यादा डिटेल्स के लिए विजिट करें 

दरअसल, G20 समिट के दौरान विदेशी मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली के चुनिंदा इलाकों को रेस्ट्रीक्टेड किया गया है. ऐसे में कई लोगों के बीच में अफवाह फैल गई है कि दिल्ली में लॉकडाउन रहेगा, जबकि ऐसा नहीं है.

गलत है लॉकडाउन की अफवाह 

दिल्ली पुलिस समेत कई सेक्टर में AI का इस्तेमाल हो रहा है. जहां इस बार दिल्ली पुलिस ने AI का इस्तेमाल किया है, वहीं भारत सरकार का संस्कृति मंत्रालय प्रगति मैदान में एक एग्जिबिशन का आयोजन करेगा, जिसमें AI द्वारा वेलकम किया  जाएगा. 

कई सेक्टर में AI