2nd Oct 2024
देश की राजधानी दिल्ली की सुरक्षा करने वाली दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को एक ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम Kutumb है. इस ऐप को दिल्ली के LG वीके सक्सेना ने पेश किया है.
यह ऐप अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस के मौके पर पेश किया है और इसका मकसद सीनियर सिटिजन को सेफ्टी देना है. यह पुलिस को बेहतर मॉनिटरिंग की सुविधा देगा.
इस ऐप की मदद से रेगुलर विजिट, हेल्थ रिकॉर्ड, खतरे का स्कोर और अन्य डिटेल्स को चेक कर सकेंगे. ये डेटा पुलिस के लिए यूजफुल साबित होगा.
दिल्ली पुलिस ने इसके साथ ही सभी DCP ऑफिस में एक सीनियर सिटिजन सेल्स का सेटअप किया है. इस ऐप से सीनियर सिटिजन को फायदा मिलेगा.
दिल्ली पुलिस पहले ही इस ऐप पर 65 हजार सीनियर सिटिजन को रजिस्टर्ड कर चुकी है. आने वाले दिनों में इस ऐप पर और भी लोगों को शामिल किया जाएगा.
दिल्ली पुलिस के इस ऐप की मदद से सीनियर सिटिजन के पास विजिट संभव होगा. इससे पुलिस वालों को समय-समय पर विजिट करने में मदद भी मिलेगी.
दिल्ली पुलिस ऑफिसर अपनी इस विजिट के दौरान बुजुर्ग लोगों से उनकी सेफ्टी से संबंधित सवालों को पूछेगी. इसके लिए उन्हें ऐप में कुछ प्वाइंट्स भी भरने होंगे.
इस विजिट के दौरान दिल्ली पुलिस ऑफिसर बुजुर्ग लोगों से उनको होने वाले खतरों की पहचान कर सकेंगे. इसके बाद उन्हें दूर करने की भी कोशिश करेंगे.
विजिट के दौरान, पुलिस ऑफिसर को कुछ डेटा भरना होगा और उस जगह की कंडिशन आदि के बारे में भी बताना होगा.