Delhi Police ने लोगों के लिए एक जरूरी चेतावनी जारी की है. इस चेतावनी में सभी लोगों को सावधान रहने को कहा. दिल्ली पुलिस की इस चेतावनी को नजर अंदाज करते हैं, तो इसका जिंदगी भर पछतावा हो सकता है.
दरअसल, दिल्ली पुलिस ने X (पूर्व नाम Twitter) प्लेटफॉर्म पर एक पोस्ट किया है. इसमें दिल्ली पुलिस ने इंटरनेट यूजर्स को कई अकाउंट पर एक जैसा पासवर्ड ना रखने की सलाह दी है.
पोस्ट के मुताबिक, मल्टीपल अकाउंट्स पर एक जैसा पासवर्ड रखना खतरनाक साबित हो सकता है. हैकर्स से एक कदम आगे रहें. साथ ही कमजोर पासवर्ड रखने से बचना चाहिए.
दरअसल, आजकल ऑफिस से लेकर सोशल मीडिया तक, ढेरों वर्चुअल अकाउंट होते हैं. ऐसे में कई यूजर्स अलग-अलग पासवर्ड रखने की जगह, एक ही पासवर्ड का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा करना खतरनाक साबित होता है.
दिल्ली पुलिस ने इस पोस्ट में साइबर क्राइम को रिपोर्ट करने की वेबसाइट का लिंक भी दिया है. cybercrime.gov.in वेबसाइट पर जाकर यूजर्स साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट करा सकते हैं.
आमतौर पर यूजर्स आसानी से याद होने वाले पासवर्ड सेट करके करते हैं. इसमें कई यूजर्स अपना नाम, या फिर मोबाइल नंबर या फिर कई लोग Password को ही पासवर्ड बना लेते हैं.
पासवर्ड मैनेजर NordPass की रिपोर्ट के मुताबिक, कई लोग ऐसे कमजोर पासवर्ड का भी यूज़ करते हैं, जो 1 सेकेंड से भी कम समय में क्रैक हो जाते हैं. इसमें Password, 123456, 12345678, 123456789 पासवर्ड हैं .
हैकर्स से लॉगइन पासवर्ड को सेफ रखने के लिए एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड सेट करना चाहिए. स्ट्रांग पासवर्ड क्रिएट करना बड़ा ही आसान है.
एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड के लिए यूजर्स को अल्फाबेट्स, नंबर और स्पेशल कैरेक्टर्स को मिलाकर तैयार करना होगा. साथ ही आप अपर केस और लोअर केस का भी फायदा उठा सकते हैं.