फिर हुआ 8.7 लाख का फ्रॉड
दिल्ली-NCR स्थित एक महिला उस समय एक ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गई, जब उसके पास एक IPS ऑफिसर का कॉल आया. महिला को बताया कि उनके नाम से पार्सल आया है, जिसमें संदिग्थ सामान है.
बीते कुछ दिनों के दौरान हैकर्स नए-नए तरीकों से ऑनलाइन फ्रॉड को अंजाम दे रहे हैं. नया मामला भी कुछ ऐसा है, जहां एक महिला को एक फर्जी पार्सल के चक्कर फंस गई.
दरअसल, गुरुग्राम स्थित महिला, जो अभी नोएडा में रहती हैं, उन्हें एक अनजान Skype कॉल रिसीव हुई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद का परिचय मुंबई क्राइम ब्रांच के ऑफिसर के रूप में दी.
पुलिस ऑफिसर ने बताया कि उनके नाम से एयरपोर्ट पर एक पार्सल आया है. इसके बाद उन्होंने बताया कि पार्सल के अंदर ड्रग्स और विदेशी करेंसी मौजूद है.
पुलिस ने विक्टिम को बताया इस जांच के दौरान हमारे पास आपके बैंक अकाउंट को एक्सेस करने की अथॉरिटी है. साथ ही विक्टिम से कहा कि जांच में पूरा सहयोग दें.
इसके बाद विक्टिम ने अपनी बैंक डिटेल्स और आईडी संबंधित जानकारी को शेयर किया. इसके बाद स्कैमर्स ने उन्हें धमकाया कि उनपर और उनकी फैमिली पर मनी लॉन्ड्रिंग केस लगेगा.
स्कैमर्स ने इसके बाद महिला को बताया कि अगर वह 8.4 लाख रुपये ट्रांसफर कर देंगी तो उनका इस मामले से नाम हटा दिया जाएगा. फाइल बंद कर दी जाएगी.
महिला ने मनी लॉन्ड्रिंग जैसे गंभीर आरोपों से डरकर तुरंत 8.4 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए हैं. इसके बाद स्कैमर्स ने कॉल काट दी और महिला के कॉन्टैक्ट को भी ब्लॉक कर दिया.
महिला को पहले तो बड़ा ही दुख हुआ और वह कुछ समझ नहीं सकी. इसके बाद थोड़ी देर बाद उसे अहसास हुआ कि उसके साथ स्कैम हो गया है. इसके बाद उन्होंने पुलिस के पास जाकर मामला दर्ज कराया.