महिला ने गूगल से निकाला हेल्पलाइन नंबर, EPFO खाते से उड़ गए  16 लाख

19 Jan 2024

दिल्ली-NCR से साइबर फ्रॉड का एक नया मामला सामने आया है. जहां एक महिला एक साइबर क्राइम का शिकार हो गई और उसे 16 लाख का चूना लगा.

दिल्ली-NCR में हुआ फ्रॉड 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गाजियाबाद में रहने वाली महिला ने एक दिन EPFO से संबंधित जानकारी के लिए एक मोबाइल नंबर सर्च किया. 

गूगल पर सर्च किया नंबर 

गूगल पर सर्च किए गए नंबर पर महिला की बेटी ने 11 जनवरी को कॉल किया, हालांकि फोन कॉल पर बात नहीं हो पाई. 

गूगल पर मिले नंबर पर कॉल 

महिला के पास 12 जनवरी को एक व्यक्ति का कॉल आया. उसने खुद को EPFO का अधिकारी बताया. इसके बाद महिला ने पेंशन के बारे में बताया. 

1 दिन बाद आया कॉल 

फेक  EPFO अधिकारी ने पेंशनर्स की सारी डिटेल्स ले ली. इसके बाद उसने विक्टिम के फोन में एक ऐप इंस्टॉल कराया और OTP पूछ लिया. 

पेंशनर्स की डिटेल ली 

इसके बाद महिला का मोबाइल बंद हो गया. इसके बाद जब मोबाइल स्विच ऑन हुआ, तब महिला को रुपये कटने की जानकारी मिली. 

बैंक से कट गए रुपये 

इसके तुरंत बाद महिला और उनकी बेटी ने बैंक से संपर्क किया. पिर बैंक खाते को बंद करा दिया. 

ब्रांच से किया संपर्क 

एक अखबार के मुताबिक, विक्टिम की बेटी ने बताया कि उनके पिता दिल्ली के टाटा कम्युनिकेशन में सुपरवाइजर थे. साल 2015 में उनकी मौत हो गई थी, लेकिन अभी तक पेंशन नहीं बनी थी. 

पिता की हो चुकी है मौत 

बेटी ने बताया कि कई लोगों ने EPFO में किसी अधिकारी से बात करने की सलाह दी. इसके बाद उन्होंने गूगल पर नंबर सर्च किया और साइबर फ्रॉड में फंस गए.  

लोगों ने दी थी सलाह