ऐसे कॉल से सावधान! नोएडा की महिला से साइबर ठगी, लगा 30 लाख का चूना

26 Sep 2024

Credit: AI Image

दिल्ली-NCR के शहर नोएडा में एक महिला के साथ ठगी का मामला सामने आया है. विक्टिम महिला के साथ 30 लाख रुपये ठगी हुई है. 

नोएडा की महिला से ठगी 

Credit: AI Image

साइबर ठगी की शुरुआत फेक टेलीकॉम ऑफिसर से हुई. इसके बाद फेक CBI और नकली अरेस्ट वारेंट के बाद 30 लाख रुपये का चूना लगाया. 

साइबर ठगों ने ऐसे रचा खेल 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साइबर ठगी की शुरुआत एक कॉल से हुई. जहां एक वीडियो कॉल आया.

एक कॉल से हुई शुरुआत 

Credit: AI Image

कॉल करने वालों ने खुद को टेलीकॉम ऑफिसर बताया. फेक ऑफिसर ने बताया कि उनके आधार कार्ड से सिम कार्ड इशू कराया. ऐसे में महिला के खिलाफ केस दर्ज करने की बात कही.

महिला के आधार पर सिम कार्ड

Credit: AI Image

इसके बाद उस कॉल को ट्रांसफर करने की बात कही. इसके बाद महिला की दूसरे शख्स से बात हुई, जिसने पुलिस की वर्दी पहनी थी. 

फेक पुलिस वाले से बात 

Credit: AI Image

पुलिस ड्रेस पहने हुए शख्स ने इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर डॉक्यूमेंट शेयर किया. इस पर CBI के नाम का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद महिला को लगा कि यह कंप्लेंट सही है.

WhatsApp पर भेजी कंप्लेंट 

Credit: AI Image

ऐसे में साइबर ठग महिला को डेली कॉल करता रहा, जब तक महिला ने उसको रुपये ट्रांसफर नहीं कर दिए.

डेली करता रहा काल 

Credit: AI Image

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्टिम महिला को साइबर ठगों ने करीब 2 सप्ताह तक परेशान किया.  

2 सप्ताह तक चला केस  

Credit: AI Image

इसके बाद महिला को एक दिन समझ आया कि वे साइबर ठग हैं. इसके बाद महिला ने 23 सितंबर को साइबर ठगों के खिलाफ कंप्लेंट दर्ज कराई.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image