कैशबैक के चक्कर में गंवा दी रकम, कहीं आपको तो नहीं आई ऐसी कॉल

1 April 2025

Credit: AI Image

साइबर ठगी का एक नया केस दिल्ली-NCR के शहर फरीदाबाद से आया है, जहां एक विक्टिम को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया.

साइबर ठगी का नया केस 

Credit: AI Image

PTI द्वारा शेयर की जानकारी के मुताबिक, एक शख्स को साइबर स्कैमर्स का कॉल आया. उन्होंने खुद को SBI का ऑफिसर बताया. 

फेक ऑफिसर ने किया कॉल

Credit: AI Image

यहां विक्टिम को बताया गया है कि वह अपने क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स को रिडीम कर लें. साइबर स्कैमर्स ने इसमें मदद करने को भी कहा. पुलिस ने इस केस में गिरफ्तारी कर ली है. 

क्रेडिट कार्ड के पॉइंट्स का झांसा

Credit: AI Image

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके नाम पंकज (24) और सोनू (21) हैं. ये दोनों ही दिल्ली के संगम विहार के रहने वाले हैं. 

दो आरोपी गिरफ्तार 

Credit: AI Image

दोबारा साइबर ठगी के केस पर लौटते हैं, शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल रिसीव हुआ. 

अनजान नंबर से आया था कॉल

Credit: AI Image

कॉलर ने खुद को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के एक डिपार्टमेंट का हेड बताया. इसके बाद विक्टिम ने कोड रिडीम करने की कोशिश की, लेकिन वह ऐसा नहीं कर पाया.

विक्टिम की मदद करने को कहा 

Credit: AI Image

इसके बाद उसने फेक ऑफिसर की मदद ली. इसके बाद विक्टिम को एक ऐप इंस्टॉल करने को कहा. 

विक्टिम ने ऐप किया इंस्टॉल

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम को उस ऐप में सभी डिटेल्स को एंटर करने को कहा. इसके बाद विक्टिम आखिर में विक्टिम के बैंक अकाउंट से 1.53 लाख रुपये उड़ा लिए. 

ऐप में डाली डिटेल्स 

Credit: AI Image

इसके बाद विक्टिम ने वल्लभगढ़ साइबर सेल में कंप्लेंट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. अब आगे की जांच जारी है.

दर्ज कराई पुलिस कंप्लेंट 

Credit: AI Image