दिल्ली-NCR से साइबर ठगी का नया मामला सामने आया है, जहां एक छात्रा को बड़े ही अनोखे तरीके से ठगा गया है. इसमें छात्रा के अकाउंट से 2.50 लाख रुपये उड़ा लिए हैं. जानते हैं पूरा मामला.
दरअसल, फरीदाबाद की छात्रा पोस्ट ग्रेजुएशन में पढ़ाई करने के लिए कनाडा जाने वाली है. उसने वहां की एक यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया. ये जानकारी पुलिस ने दी है.
छात्रा को इसी बीच 12 अक्टूबर को एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद की पहचान उत्तर प्रदेश के लखनऊ स्थित कस्टम ऑफिसर बताई.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को 12-29 अक्टूबर तक डिजिटली अरेस्ट करके रखा. इस दौरान महिला घर से बाहर नहीं निकली और ना ही उन्होंने घर के लोगों के साथ इसकी चर्चा की.
खुद को कस्टम ऑफिसर बताने वाले व्यक्ति ने बताया कि छात्रा के नाम से एक पार्सल कंबोडिया जा रहा है. साथ ही छात्रा के आधार कार्ड से बनाए गए कई पासपोर्ट को वहां भेजा जा रहा है.
छात्रा ने इस तरह के आरोपों को सिरे नकार दिया. छात्रा ने कहा कि उनके आधार कार्ड से कोई फर्जी पासपोर्ट नहीं बनाया है.
इसके बाद आरोपी ने छात्रा को स्काइप पर कॉल की. स्काइप कॉल में एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी पहनकर बैठा था और वहां का माहौल पुलिस स्टेशन जैसा था.
इसके बाद छात्रा पर कई संगीन आरोप लगाए गए कि वह मानव तस्करी में शामिल है. इन आरोपों को छात्रा ने नकार दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा को 12-30 अक्टूबर तक डराकर रखा.
इसके बाद छात्रा से एक व्यक्ति ने CBI ऑफिसर बनकर बात की. इसके बाद उसे बताया कि जल्द ही उसकी गिरफ्तारी का वारंट निकलेगा.
इसके बाद छात्रा से करीब 2.50 लाख रुपये की मांग की और मामला रफा-दफा करने को कहा. इसके बाद छात्रा ने घबराकर ये रकम ट्रांसफर कर दी.