ऐप बताएगा कहां जाएं कहां ना जाएं
दिल्ली बाढ़ की वजह से जगह-जगह यमुना का पानी भर चुका है. रोड से लेकर निचले इकालों तक में पानी घुस गया है, जिसकी वजह से कई लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है.
ना सिर्फ निचले इलाकों में रह रहे लोगों के साथ ये दिक्कत हो रही है. बल्कि रोड पर पानी भर जाने की वजह से जगह-जगह जाम लगा हुआ है.
CWC की वेबसाइट पर आप तमाम मेजर पॉइंट्स पर पानी का लेवल चेक कर सकते हैं. वहीं आपको मैप पर इसका ज्यादा बेहतर व्यू मिलेगा. इसके लिए आपको Map My India की वेबसाइट https://www.mappls.com/ पर जाना होगा.
यहां आपको राइट कॉर्नर पर दिख रहे लेयर आइकॉन पर क्लिक करना होगा. यहां पर आपको Earth Observation Data के ऑप्शन पर जाना होगा.
इस पर क्लिक करते ही आपको कई सारे ऑप्शन दिखाई देंगे. स्क्रॉल करते हुए आपको नीचे आना होगा और फिर Water Spread के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको दिल्ली बाढ़ से प्रभावित इलाकों की जानकारी के लिए ऑप्शन मिलेगा. इसके लिए आपको Delhi flood prone areas पर क्लिक करना होगा.
अब आपको उस एरिया के बारे में सर्च करना होगा जहां का आप हाल जानना चाहते हैं. आप Map My India के ऐप पर भी इस फीचर को एक्सप्लोर कर सकते हैं.
स्क्रीन पर आपको कई कलर दिखाई देंगे. इसमें आपको नदी का रंग ब्लू कलर से दिखेगा. वहीं बाढ़ से प्रभावित एक्टिव एरिया को लाल रंग से मार्क किया गया है.
हरे रंग से उन एरिया को मार्क किया गया है, जो पहले बाढ़ से चपेट में आए थे. वहीं जो एरिया बाढ़ से सुरक्षित हैं उन्हें भूरे रंग से दिखाया गया है.